आज के समय में हर व्यक्ति अपने काम काज में बहुत व्यस्त होता है जिस वजह से शारीरिक और मानसिक जीवन बहुत प्रभावित होता है मगर कुछ ऐसे कारण और ऋण होते है जिनके चलते वैवाहिक जीवन में संतान सुख में कमी आती है, तो आज हम आपको कुछ साधारण और अचूक उपाय बताएँगे जो आपको संतान सुख की प्राप्ति में मदद कर सकते हैं.
1. स्त्री के गर्भवती हो जाने के दिन से उसके बाजू पर लाल धागा बांधे जो बाद में संतान के जन्म होने के उपरांत बच्चे को बांध दे. माता को पुनः नया लाल धागा बांध दे. यह धागा बच्चे को18 मॉस तक बांधे रखे. यह बच्चे की आयु वृद्धि के लिए उत्तम है.
2. गौ ग्रास देने से भी सहायता मीलती है.
3. संतान वृद्धि के लिए गणेश उपासना उत्तम है.
4. राहू अशुभ होने पर संतान जन्म से पूर्व जौ का पानी बोतल में बंद कर के रख लेने पर प्रसव सरलता से हो जाता है.
5. घर से सौ या अधिक दिन बहार रहना हो तो नदी पार करते समय ताम्बे का सिक्का नदी में डालने से संतान कष्ट से रक्षा होती है.
6. दिन में मीठी रोटिया तंदूर में लगवाकर कुत्ते को खिलाये. मीठी रोटी लोहे के तवे पर न बनाकर तंदूर में ही लगवाये.
7. बच्चे जन्म होकर न बचते हो तो जन्म होने पर मीठा न बाटकर नमकीन वस्तु बांटे.
8. बच्चे के जन्म से पूर्व बर्तन में दूध व दुसरे बर्तन में खांड स्त्री का हाथ लगाकर रख ले. बच्चा बिना किसी भय के आराम से होगा. बाद में बर्तन समेत दोनों वस्तुए धर्मस्थल में दे दे .अधिक प्रयोग में आने वाले बर्तन से लाभ अधिक रहेगा.
विशेष :- अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया शेयर करें और अपने मित्रों को भी लाइक करने के लिए प्रेरित करें.
Leave a Comment