छोटे छोटे उपाय

आप भी हैरान रह जायेंगे डीजल एवं पेट्रोल भरवाने के ये टिप्स जानकर

Written by Bhakti Pravah

1. अपनी कार या बाइक में सुबह- सुबह इन्धन भरवाएं जिस समय जमीन का तापमान कम होता है.सभी पेट्रोल पम्प में स्टोरेज टैंक जमीन के नीचे  होता है,जितनी जमीन ठंडी होगी उतना ही पेट्रोल एवं डीजल का घनत्व अधिक होगा.
तापमान बढ़ने पर पेट्रोल एक्सपेंडहोता है इसलिए दिन में या शाम के समय एक लीटर पेट्रोल वास्तव में एक लीटर नहीं होकर कम  होता है.पेट्रोलियम के बिजनेस वाले इस बात को जानते हैं तथा इसका लाभ उठाते हैं.केवल एक डिग्री तापमान बढ़ने से भी इनके लाभ में भारी इजाफा होता है.इसके लिए एक उपकरण आता है जिसे टेम्परेचर-कम्पेशेटर कहते हैं किन्तु भारत में किसी भी पेट्रोल पम्प परयह नहीं लगा हुआ है..

2. दूसरी बात ये है कि टैंक के खाली होने का इंतज़ार ना करें और आधे टैंक में ही पेट्रोल भरवा लें.कारण- जितना आपके टैंक में ईंधन होगा उतनी ही खाली जगह में हवा कम होगी.पेट्रोल का वाष्पीकरण बहुत तेजी से होता है इसलिए टैंक में हवा जितनी कम रहे उतना अच्छा.

Leave a Comment