हम सभी जानते है की पेड़-पौधे हमारे जीवन के कितने बड़े अहम् चीज़ है क्योंकि इनसे मिलने वाली ओक्सिजन की वजह से हम सभी इस धरती पर मौजूद है, प्रदुषण को शोषित करके पर्यावरण को दूषित होने से बचाते है, इनसे मिलने वाली जड़ी बुटिओं के इस्तेमाल से हम कई रोगों को दूर करते है।
शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी की कुछ पौधे ऐसे होते है जिनको घर में रखने से ही आप भाग्यशाली और रोग मुक्त हो सकते है, तो आइये जानते है वो कौनसे पौधे है जो हमारे वास्तु दोष और रोगों को दूर भगाने में हमारी मदद करते है।
तुलसी का पौधा – जैसा की हम सभी जानते है पौराणिक समय से ही तुलसी माता का पौधा घर में रखा जाता था इसके पीछे मुख्या कारण था छोटी मोटी बिमारिओं से रक्षा और तुलसी माता का पौधा घर में लगाने से जहरीले जानवर नहीं आते है। तुलसी माता का पौधा घर के उत्तरी-पूर्वी कोने में रखने से घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है ।
गिलोय का पौधा – सामान्यता इस पौधे का उपयोग शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने, पीलिया, पैरों में जलन, मौसमी रोगों और एनीमिया में किया जाता है। इसको घर में लगाने से शनि तथा राहू ग्रह की शांति होती है।
मीठा नीम का पौधा – कढ़ी पत्ता यानी मीठा नीम हाई बीपी, पेचिस, अतिसार, नेत्र के रोग आदि में फायदा पहुंचाती है। इसके पौधे को सींचने से शनि देव के दोष की वजह से आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है । इसे भोजन में डालकर या रोजाना सुबह 7-8 पत्तियां ले सकते हैं।
एलोवेरा का पौधा – इनकी पत्तियों में मौजूद जैल शरीर से विषैले तत्त्वों को बाहर निकालकर रोगों से बचाता है। इसका प्रयोग त्वचा की झुर्रियों को दूर करने, बालों को स्वस्थ रखने और वजन घटाने में बहुत कारगर है।
केले का पेड़ : केले का पेड़ घर के बहार लगाने से घर में हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और यदि घर में किसी पौराणिक कार्य में तकलीफ आ रही हो तो हर वीरवार के दिन पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर केले के पेड़ को सीचने से घर में आ रही बढ़ाएं अपने आप ख़त्म होने लग जाती है।
यह भी पढ़ें :-
जानिये क्योँ इस पौधे की पत्तियां है बहुत ही कमाल की
घर में लगाये यह चमत्कारी पौधे और देखें जादू
Leave a Comment