छोटे छोटे उपाय

तांबे की अंगूठी पहनने से स्वास्थ्य लाभ

Written by Bhakti Pravah

कॉपर यानी तांबा एक ऐसी प्राचीन धातु है जिसका इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है।

तांबे में पानी के कीटाणुओं को खत्म करने का एक विशेष गुण है इसलिए ताबें के बर्तन में रखे हुए पानी को पीने की सलाह भी दी जाती है।

तांबे से बनी अंगूठी को उंगलियों में धारण करने से होनेवाले फायदे।

????उंगलियों में तांबे की अंगूठी धारण करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है. इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन की कमी से होनेवाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है।

????तांबे की अंगूठी पहनने से रक्त की अशुद्धियां दूर होती है और शरीर का इम्युन सिस्टम मजबूत होता है।

????तांबे की अंगूठी शरीर की गर्मी को कम करने में मदद करता है ।शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। अंगूठी तन और मन दोनों को शांत रखने मे मदद करती है

????तांबे की अंगूठी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है। आप शरीर कीसूजन को भी कम कर सकते हैं।

????तांबे की अंगूठी पेट से संबंधित सभी समस्याओं में काफी फायदेमंद है ।यह पेट दर्द, पाचन में गड़बड़ी और एसिडिटी की समस्याओं में फायदा पहुंचाती है।

????तांबे के बरतन मे रखा हुआ जल पीने से कभी बिमारी पास नही आयेगी।

????त्वचा की समस्या में फायदा मिलेगा।

????ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक एक तांबे की अंगूठी पहनने से सूर्य से संबंधित सारे रोग मे लाभ होगा ।

एक छोटी सी अंगूठी आपको इतने सारे फायदे पहुंचा सकती है ।

Leave a Comment