पहले उपाय के मुताबिक शिव पूजा में तरह-तरह के फूलों को चढ़ाने से अलग-अलग तरह की इच्छाएं पूरी हो जाती है। जानिए किस कामना के लिए कैसा फूल शिव को चढ़ाएं –
– वाहन सुख के लिए चमेली का फूल।
– दौलतमंद बनने के लिए कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र।
– विवाह में समस्या दूर करने के लिए बेला के फूल। इससे योग्य वर-वधू मिलते हैं।
– पुत्र प्राप्ति के लिए धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाएं। यह न मिलने पर सामान्य धतूरा ही चढ़ाएं।
– मानसिक तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं।
– जूही के फूल को अर्पित करने से अपार अन्न-धन की कमी नहीं होती।
– अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है।
– शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है।
– लंबी आयु के लिए दुर्वाओं से शिव पूजन करें।
– सुख-शांति और मोक्ष के लिए महादेव की तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजा करें। इसी तरह भगवान शिव की प्रसन्नता से मनोरथ पूरे करने के लिए शिव पूजा में कई तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व बताया गया है। इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इस उपाय को भी करना न चूकें।
Leave a Comment