जिस प्रकार हम अंकों के हिसाब से जानते है की हमारे जीवन पर कैसे प्रभावित करता है ठीक उसी प्रकार वार के अनुसार जन्मे लोगों के बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में बहुत से विवरण दिए गए है तो आइये जानते है शनिवार के दिन जन्मे लोगों के व्यवहार और भी बहुत जानकारियां.
शनिवार के दिन जन्म लेने वाले जातकों के लकी नंबर 3,6,9 होते है, कलर की बात करें तो लाल और काला, दिन की बात करें तो शनिवार और मंगलवर, मंगलवार इसलिए क्यूंकि ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार शनि और मंगल दोनों आपस में घनिष्ट मित्रता का भाव रखते है.
जानिये व्यक्तित्व के बारे में : शनिवार मतलब शनि देव का दिन इस दिन जन्मे जातक शनि ग्रह से प्रभावित रहते है इस दिन जन्मे लोगों के जीवन में काफी उतर चदाव रहता है क्योकि शनिदेव न्याय के देवता है हर काम अपने धर्म और कर्म के अनुसार करने की प्रेरणा देते है, इस दिन जन्मे जातक वचन के बहुत ही पक्के और निष्टावान होते है, यह बहुत ही संभल कर चलते है कभी कभार यह बहुत आलसी भी हो जाते है, इनके दोस्तों की संख्या कम होती है, यह थोड़े क्रोधी स्वाभाव के भी हो सकते है इस दिन जन्में जातक बहुत ही रोमांच भरे काम करने वाले होते है यह जातक मन के कभी भी बुरे नहीं होते मगर कई बार परिस्थितियाँ इन्हें दूसरों की नजरों में बुरा बना देती है.
जानिये व्यक्तित्व के बारे में : इस दिन जन्मे जातक बहुत ही प्रतिभाशाली माने जाते है क्योकि यह जिस भी शेत्र में जाते है इन्हें बहुत से अच्छे अवसर प्राप्त होते रहते है यह जातक बहुत से कार्यों को करने में निपूर्ण होते है शनिवार के दिन जन्मे अधिकतर जातकों को विज्ञान, टेक्निकल, कृषि, वाहन सम्बन्धी, भूगोलविद, पुरातत्व के जानकार, जज, आईटी फील्ड, जासूस या गुप्त विभाग, डॉक्टर, इंजीनियर या मेकैनिक के क्षेत्र में कार्य करते हुए पाया गया है
जानिये प्यार के बारे में : इस दिन जन्मे जातक प्यार में किसी को भी धोका नहीं दे सकते इसका मुख्या कारण है शनिदेव न्याय के देवता है इस दिन जन्मे जातक कभी भी प्यार का दिखावा भी नहीं करते है जो भी करते है दिल से करते है इस दिन जन्मे जातकों को अच्छा जीवन साथी मिलता है. इन जातकों के ज्यादा अफैर्स नहीं होते है क्योकि यह एक बार जिससे प्यार करते है उन्ही के साथ अपना जीवन बिताना चाहते है.
Leave a Comment