जब भी हम शनि देव का नाम सुनते है तो अचानक कान खड़े हो जाते है और डर सा लगने लगता है जबकि शनि देव बहुत ही कृपालु और न्याय प्रिय देव है, जो की सभी को अपनी राशी में गोचर के अनुसार शुभ और अशुभ फल प्रदान करते है. तो आज हम चर्चा करेंगे उन 12 में से ४ राशियो की जिन पर पड़ने वाली है शनि देव की दृष्टि…
मेष राशी : इस राशी के स्वामी होते है मंगल देव जिसकी वजह से इस राशी के लोग बहुत ही बहादुर और बुद्धिमान होते है, इनके थोड़े से प्रयास से ही इनको अच्छी सफलता प्राप्त होती है. शाश्त्रों के अनुसार यदि शनि मंगल की युति हो तो शनि देव की कृपा हमेशा इन पर बनी रहती है. यह साल उनके लिए ख़ुशी से भरपूर होगा बस ध्यान रखना है की मांसाहार और मदिरा सेवन न करें.
वृश्चिक राशी : इस राशी के स्वामी भी मेष राशी की तरह मंगल देव से प्रभावित होते है और इनकी कुंडली में भी अगर मेष राशी की तरह युति बनती है तो भाग्य हमेशा उनका साथ देता है. यह वर्ष इनके लिए भी सर्वोतम है बस थोडा सा ज्यादा प्रयास करना पड सकता है.
मकर राशी : इस राशी में अन्य राशिओं की अपेक्षा शनि देव का प्रभाव कुछ ज्यादा होता है क्यूंकि यह शनि देव की राशी है, इस राशी के लोग बहुत महनत करने वाले और ईमानदार होते है. इस वर्ष इनकी सभी स्थिर संपत्ति की इच्छाए शनि देव की कृपा से पूर्ण होंगी.
कुम्भ राशी : इस राशी के लोग शनि देव की कृपा के पात्र होते है और इस राशी के लोग न्याय प्रिय होते है. जिसकी वजह से शनि देव हमेशा इनके प्रयासों का उचित फल प्रदान करते है. इस वर्ष यदि आप कोई बड़ा बिज़नस करने की सोच रहे है तो उसमें सफलता निश्चित मिल सकती है.
नोट : उपरोक्त सभी फल सामान्य ज्योतिष विद्या के अनुसार बताये गए है, जिनका सही मूल्यांकन कुंडली दिखाकर ही निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
विस्तार से जाने शनि देव की बारह भावो में स्थिति और उसका फल
जानिये क्योँ शनि देव का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है हमारे भोजन में
Leave a Comment