अध्यात्म

शनिदेव के उपाय

Written by Bhakti Pravah

(a) जीवन के प्रति फिलासॉफिकल दृष्टि रखे – जीवन मुल्यो व् नीतिमत्ता की रक्षा करे
(b) साधू-संत, भिक्षुक, वृद्ध, अनाथ, दीन व् अपाहिजों की अवहेलना कभी न करे अपितु सेवा करें
(c) आपके घरका रसोई अगर अन्य दिशामे हो तो इसे पूर्वमे ले जाए
(d) शानिश्वर स्तोत्र का पठन करे
(e) व्यसन व् शेर-सट्टे से दूर रहे
(f) वक्त की ताकत को समजे और पुरी तरह मानले की दुनिया हरदम आपके इशारे पर ही नहीं चल सकती
(g) आपको कोलेस्ट्राल की समस्या न हो तो भोजन के ठीक पहले सब्जी के ऊपर एक चमच खाने का कच्चा तेल जरुर मिलाये
(h) अपने आपमें झांके और गर्व व् आत्म-सम्मान की मात्र कम से कम हो ऐसा व्यवहार बनाये .

कब करने होंगे शनि के उपाय ?
अब अगर आपने ज्योतिष के द्वारा पता लगाया हो की आपको शनि के उपाय करने जरुरी है तो जब शनि की दशा-अंतर दशा चलती हो या जब शनि की साडेसाती लगी हो, गोचर र्मे शनि आपके जन्म राशि को प्रभावित कर रहा हो तब शनि के उपाय करने चाहिए|

अब अगर आपने जीवन परिस्थिति के द्वारा पता लगाया हो की आपको शनि के उपाय करने जरुरी है तो जब वे लक्षण की अनुभूति हो रही हो उसी समय अवधि में शनि के उपाय करने चाहिए|

दशा-अंतर्दशा में भी तकलीफ के लक्षण दिखाई देते हो तब ही समजना होगा की शनि आपके लिए विपरीत फल देनेवाला बना है और तभी शनि के उपाय करने होंगे अन्यथा सिर्फ शनि की दशा वि से गभाराने की जरुरत नही है |

Leave a Comment