अन्य जानकारी

मिनटों में सरसों तेल से पाएं लंबे-खूबसूरत बाल

Written by Bhakti Pravah

सरसों तेल के आपने काफी फायदे सुने होंगे. ये काले और मजबूत बालों के लिए असरदार उपाय है. जैसा कि ये तेल काफी चिपचिपा होता है और इसे हटाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए इसे इस्तेमाल करने से कई बार आप झिझकती हैं. अगर ऐसा आपके साथ भी है तो इसे सीधे तौर पर इस्तेमाल ना करते हुए इससे बने हेयर मास्क की मदद लें.

सरसों का तेल और एलो वेरा – लंबे बालों के लिए आप एलो वेरा जेल के साथ इसे मिलाकर अपना पेस्ट तैयार करें. इसके लिए आप हफ्ते में दो बार 2 चम्मच एलो वेरा जेल और 1 चम्मच सरसों तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे आप अपने स्कैल्प और बालों के टिप पर अच्छी तरह लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें.

सरसों का तेल, दही और केला – अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हो तो इस आसान मास्क का इस्तेमाल करें. इसके लिए एक पके केले को अच्छी तरह मसल लें. इसमें अब 1 चम्मच सरसों तेल और एक चौथाई कप दही अच्छी तरह मिलाएं. इसे पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और शावर कैप पहन लें. 1 घंटे बाद इसे धोकर शैम्पू कर लें. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें.

सरसों का तेल, नींबू का रस और मेथी दाने – शाइनी और डैंड्रफ-फ्री हेयर के लिए आप इसमें नींबू और मेथी दाने का पेस्ट मिलाकर इस्तेमाल करें. रातभर के लिए मेथी दाने भिगो दें और सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं या आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले मेथी पाउडर का इस्तेमाल करें. 1 चम्मच सरसों तेल, 1 चम्मच मेथी दाना पेस्ट या पाउडर और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर जड़ से सिरे तक लगाएं. आधे घंटे बाद इसे धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करें.

Leave a Comment