अध्यात्म त्यौहार-व्रत

जानिये आज राखी बांधने के सही समय के बारे में

Written by Bhakti Pravah

रक्षाबंधन एक ऐसा प्यारा बंधन है जो हर भाई अपनी प्यारी बहन के साथ बंधना चाहता है, क्योंकि यह एक ऐसे विश्वास और प्रतिज्ञा का त्यौहार है जिसमे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने के वचन के साथ साथ उसके हर दुख दर्द में साथ देने का वादा करता है.

इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल के समय के साथ साथ चंद्रग्रहण भी है राखी बाँधने का सही समय जो की पंचांग के अनुसार है वो है प्रातः 11:06 से लेकर दोपहर 01:42 बजे तक रहेगा, इसके बाद सूतक लग जायेगा जो की राखी बांधने के लिए समय शुभ नहीं माना गया है.

यदि आप गुरु, देवता और कुल देवता को राखी चढ़ाना चाहते है तो आप श्याम 07:00 बजे तक बाँध सकते है क्योंकि कल इस समय तक आंशिक ग्रहण रहेगा, यदि संभव हो सके तो सुबह में राखी बाँध लें. क्योंकि पुरानो में सुतक में कोई भी शुभ काम नहीं किआ जाता है.

Leave a Comment