अध्यात्म

पितृदोष दूर करें सोमवती अमास्या के इस छोटे से उपाय से

Written by Bhakti Pravah

पितृदोष को दूर करने का एक बढ़िया उपाय एक बार की ही पूजा है। यह पूजा किसी भी प्रकार के पितृदोष को दूर करती है।

जानिये क्या करें सोमवती अमावस्या को पित्र दोष दूर करने के लिए

सोमवती अमावस्या को (जिस अमावस्या को सोमवार हो) पास ही स्थित किसी पीपल के पेड़ के पास जाइये और उस पेड़ को एक जनेऊ दीजिये और एक जनेऊ भगवान विष्णु के नाम का उसी पीपल को दीजिये। पीपल के पेड़ और भगवान विष्णु की प्रार्थना कीजिये,

फिर उस पीपल के पेड़ की एक सौ आठ परिक्रमा दीजिये। हर परिक्रमा के बाद एक मिठाई (जो भी आपके स्वच्छ रूप से हो) पीपल को अर्पित कीजिये। परिक्रमा करते वक्त “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते जाइये।

परिक्रमा पूरी करने के बाद फ़िर से पीपल के पेड़ और भगवान विष्णु की प्रार्थना कीजिये। उनसे जाने-अनजाने में हुए अपराधों के लिए क्षमा मांग लीजिए।

सोमवती अमावस्या की पूजा से बहुत जल्दी ही उत्तम फ़लों की प्राप्ति होने लगती है।

दूसरा उपाय है, जिसके तहत कौओं और मछलियों को चावल और घी मिलाकर बनाए गए लड्डू हर शनिवार को दीजिए।

यह भी पढ़ें:-

सोमवती अमावस्या – क्या करें आज के दिन पुण्य का काम

अमावस्या के दिन किये जा सकने वाले  चमत्कारी उपाय

पूजा पाठ करते समय हमें किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

अमावस्या को पितृदोष शांति उपाय

Leave a Comment