अध्यात्म ज्योतिष

इन 8 पारंपरिक सरल उपायों को आजमाने से अवश्य मिलते है सफलता के फल

Written by Bhakti Pravah

हम सभी सुखी रहने के लिए बहुत से तरीके आजमाते है चाहे वो उपाय के माध्यम से हो या फिर किसी और तरीके से मगर आज हम आपको बताएँगे वो सामान्य घरेलु और पारम्परिक सरल उपाय जिनको आजमा कर आप भी पा सकते है सफलता।

तो आइये जानते है वो 8 सफलता पाने के सरल उपाय 

महीने के पहले बुधवार को रात में कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें। अगले दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें।

नियमित रूप से केले के पेड़ में जल ‍अर्पित करने और घी का दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है।

भोजन करने से पहले कुत्ते या गाय के लिए एक रोटी निकाल दें। आपको कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।

अपनी तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां और एक तांबे का सिक्का रखने से आपकी तिजोरी में धन हमेशा भरा रहेगा।

गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर, चांदी के कवच में डालकर गले में पहनने से भी आर्थिक संपन्नता आती है।

प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।

शुक्ल पक्ष की पंचमी को घर में श्रीसूक्त की ऋचाओं के साथ आहुति देने से भी दरिद्रता दूर होती है।

ज्योतिष एवं  गवताचार्य – श्री राजेश शाश्त्री जी (फूप जिला-भिंड (म. प्र.) 

संपर्क सूत्र : 09753105696 

Leave a Comment