पान के पत्ते का स्तेमाल वैसे तो सभी जानते है की या तो खाने में किया जाता है या फिर पूजा के उपयोग में लिया जाता है आज हम आपको बताएँगे वो रोचक जानकारी जिसको जानकार आप रह जायेंगे हैरान.
कैसे करें पान के पत्ते का उपयोग
पान के पत्ते का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको पान के पत्तों को 3 से 4 मिनट तक उबालना है और इसका पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगान है यदि आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते हैं। करीब 10 मिनट लगाये रखने के बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। यह फेसपैक चेहरे पर काफी रौनक लाता है।
मुंहासों से मिलेगा छुटकारा
पान के पत्तों के फेसपैक से चेहरा निखारने के साथ ही दाग-मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। पान के पत्तों के बारीक पेस्ट में कुछ मात्रा हल्दी की मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं। कुछ देर बार धो लें। 2-3 बार ऐसा करने पर आपका मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा।
शरीर पर आती है चमक
पान के पत्तों से सिर्फ चेहरे और गर्दन ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर चमक पाई जा सकती है। नहाने के पानी में पान के पत्तों का इस्तेमाल करने से काफी अच्छा रिजल्ट सामने आता है। गार्मियों में एक बात कॉमन होती है वह है पसीने के कारण होने वाली शरीर की बदबू। अगर आपको इससे छुटकारा पाना है तो नहाने के पानी में पान के पत्ते का तेल मिला लें इससे आपको पसीने की बदबू से छुटकारा मिल जायेगा।
माउथ फ्रेशनर भी है लाजवाब
पान के पत्ते शरीर और चेहरे पर चमक लाने के साथ ही एक अच्छे माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी अद्भुत है। पान के पत्ते को उबाल कर मॉउथ वॉश बनाया जा सकता है। एक बर्तन में पान के पत्तों को उबाल कर उसके पानी को किसी बर्तन में स्टोर कर लें। नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करने पर मुंह की बदबू और सड़न से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें : –
जानिये कैसे पड़ती है धूम्रपान करने की लत
जानिये क्या जबरदस्त फायदे है पान खाने के
Leave a Comment