इस बार वर्ष 2017 में बसन्त नवरात्र 28 मार्च को से प्रारंभ होंगे या फ़िर 29 मार्च से. यह इस बार शंका का विषय है.
बसन्त नवरात्र का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल में उदय व्यापिनी प्रतिपदा को होता है. लेकिन यदि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा किसी भी दिन उदय व्यापिनी नही है या प्रतिपदा तिथि का क्षय हो, तो पहले ही दिन (अमावश्या वाले दिन ) नवरात्र प्रारम्भ करने के शास्त्रों ने निर्देश दिया है.
धर्मसिंधु के मतानुसार –
” तत्रोदयिकी प्रतिपद् ग्राह्या।
दिनद्विये उद्यव्यापतौ अव्यापतौ वा पूर्वा।।
इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का क्षय है, अर्थात प्रतिपदा 28 मार्च 2017 मंगलवार को सूर्योदय बाद शुरू होकर इसी दिन मंगलवार को ही समाप्त हो रही है। जिससे वह दोनों ही दिन 28 मार्च व 29 मार्च को उदय व्यापिनी नही है.
इस कारण शास्त्रों के मतानुसार इस बार बसन्त नवरात्र का प्रारम्भ चैत्र कृष्ण अमावश्या 28 मार्च 2017 दिन मंगलवार को होगा.
इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात: 08 बजकर 26 मिनट से लेकर 10 बजकर 24 मिनट तक का है.
Really good thing to understand hindu panchang.9