आज के समय में चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लड़कियां हो चाहे लड़के अपने चहरे को निखारने के लिए मार्किट पता नहीं क्या क्या लेकर लगाते रहते है मगर उनसे किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं होता है उल्टा कई बार देखने में आया है की उसका दुष्प्रभाव ही पड़ा है, आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप नमक के घरेलु प्रयोग से बढ़ा सकते है अपनी खूबसूरती…
1. मृत त्वचा से राहत – गर्मियों के मौसम में त्वचा बहुत जल्दी मृत पड़ने लगती है इसके लिए आप नमक, ऑलिव ऑयल, लेवेंडर ऑयल, बादाम तेल को अच्छे से मिलकर अपने चहरे पर स्क्रब की तरह से उपयोग करें. कुछ ही मिनटों में चेहरा चमकने लगेगा.
2. सफेद दांत – कई बार अपने सुना होगा की क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है, तो जी हाँ पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए 1 चम्मच नमक में 2 चम्मच बेकिंग पाऊडर में मिलाएं. अब इसमें टुथब्रश को हल्का से डुबो लें. फिर दांतों पर लगाएं. इस तरह कुछ ही दिनों में दातों का पीलापन दूर हो जाएगा.
3. नाखून बनेंगे चमकदार – विटामिन्स की कमी के कारण कई बार नाखून कमजोर हो कर टूटने शुरू हो जाते हैं. एेसे में 1 चम्मच नमक,1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप गुनगुना पानी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को नाखूनों पर लगाएं कुछ ही दिनों में नाखून चमकने लगेंगे.
4. मुंह की बदबू – सांसों की बदबू को दूर करने के लिए और मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नमक से कुल्ला करें. कुछ दिनों तक एेसे कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर होने लगेगी.
Leave a Comment