अन्य जानकारी लाइफ स्टाइल

जानिये क्योँ किसी को नहीं बतानी चाहिए पति की कोई भी बातें

Written by Bhakti Pravah

आज के समय में सबसे बड़ा और पवित्र रिश्ता होता है पति पत्नी का, मगर पारिवारिक, सामाजिक और कार्यशैली की वजह से कई बार इस रिश्ते में छोटे मोटे मन मुटाव होते रहते है जिसकी वजह से कई बार दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ जाती है।

कई बार देखा गया है की महिलाएं कई बार आपस की महिलाओं के बीच कुछ बातें ऐसी शेयर करती है जिनमें सबसे ज्यादा बातें या तो अपने पति के बारे में होती है या फिर अपने बॉयफ्रेंड के बारें में, कुछ बातें ऐसे होती है जो मजाक मजाक में हो तो जाती है मगर जब कभी इस वजह से बात सामने आती है तो बहुत कलेश की स्थिति पैदा हो जाती है।

आइये जानते है वो कौनसे कारण जो पैदा कर सकते है विवाद

– अधिकतर देखा गया है और सुनने में आया है कि जब भी पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा या विवाद होता है तो पत्नी अपने मायके वालों के सामने अपना सारा दुःख रोने लगती है जिसकी वजह से पति को ससुराल वालों की वजह से बात सुनने को मिलती है। जहाँ तक संभव हो पियर वालों को अपने झगडे में शामिल न करें।

– कभी भी अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में किसी से भी कुछ भी शेयर नहीं करना चाहिए इसकी वजह से कई बार सुनने वाला या तो उत्साहित हो जाता है या फिर उदास हो जाता है जिसकी वजह से नकारात्मक उर्जा आप के अन्दर समाने लगती है और आप उदास महसूस करने लगते हैं।

– कभी भी किसी के सामने अपने पति के काम या उनकी सैलरी के बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए क्योंकि आज के समय में पैसे से ही आदमी का स्टैण्डर्ड और रुतबे के बारे में जानने को मिलता है और लोग आपका उसके अनुसार फायदा उठाने लगते है ।

– यदि आपके पति को किसी चीज से भय लगता या फिर उन्हें किसी चीज़ से चीड होती है तो यह ऐसे बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए ऐसा करने से हो सकता है लोग उनकी बातों का मजाक बनाये या खिल्ली उड़ायें।

– यदि पति को किसी प्रकार की कोई सामान्य बिमारी हो या किसी प्रकार की निजी बिमारी हो तो इसका जिक्र किसी से भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से लोग और समाज उनसे दूरी बनाने लगता है जिसकी वजह से आपके पति को परेशानी हो सकती है ।

– कभी भी पैसे संभंधि समस्या हो तो किसी के सामने इसका बखान न करें क्योंकि इसमें केवल आप दोनों ही आपस में मिलकर इस परेशानी को दूर कर सकते है, हो सकता है अगला यह बात जानकार आपसे यह सोचकर दूरी बनाने लगे की कहीं हमसे मदद न मांग ले, यथासंभव प्रयास करें की कम खर्च करें और अपनी आय के अनुसार जीवन यापन करें.

यह भी पढे:-

कुंडली से जानें क्यों होता है पति-पत्नी में झगड़ा

पति के बाएं ओर ही क्यों बैठती है पत्नी

पति-पत्नी के मध्य संघर्ष कैसे दूर करें

कैसे करें वास्तु से वैवाहिक रिश्ते को मजबूत

Leave a Comment