अध्यात्म छोटे छोटे उपाय

न करें रात में ये 5 काम नहीं तो हो सकती है परेशानी

Written by Bhakti Pravah

जैसा की हमारे धर्म और ज्योतिष शाश्त्र में लिखा गया है की कुछ कामों को रात में करना बहुत ही अहितकारी माना गया है, आइए जानते हैं कि रात को ये कौनसा कार्य है जिसको करने से आ सकती है परेशानी।

  1. रात के समय कभी भूलकर भी न जाएँ श्मशान घाट, श्मशान व कब्रिस्तान में रात के समय मृत आत्माएं चेतन रहती है जिनकी वजह से नज़र दोष या अन्य दोष लगने की सम्भावना होती है।
  2. रात में अगर आप दूध पिते है तो सोने से पूर्व पानी से कुल्ला करके अवश्य सोयें, क्योँ की यह सफ़ेद होता है जो की अलोकिक शक्तियों को सीधा प्रभवित करते है जिसकी वजह से आपको बुरे सपने आते है.
  3. रात के समय यदि आपको बाहर जाना पड़े तो भूलकर भी अपने बालों को खुला करके न जाएँ इससे बहुत सी पारलोकिक शक्ति आप पर हावी हो सकती है।
  4. रात को न केवल महिलाएं अपितु चोटी रखने वाले पुरुषो को भी अपनी चुटिया बाँध कर विश्राम करना चाहिए।
  5. कुछ लोगों को आदत होती है रात में सोते समय इत्र लगाकर सोने की तो जानिये शास्त्रों के अनुसार किसी भी तरह की तेज खुशबू परालौकिक शक्तियों को आकर्षित करती हैं। इसीलिए रात को सोते समय इन चीजों का परित्याग करें।

घर्म और संस्कृति मैं जैसा की वर्णन है की रात में यह काम नहीं करने चाहिए तो हमें मानना चाहिए की वास्तव में यह सभी चीज़े वैज्ञानिक तौर पर भी मानी गई है इसलिए जहा तक संभव हो इनसे बचने का प्रयास करें.

Leave a Comment