भारत में मेहंदी या हिना लगाना शगुन माना जाता है। तीज-त्यौहारों में महिलाओं के श्रृंगार में मेहंदी का रंग ज़रूर शामिल होता है। दुल्हन के लिए तो मेहंदी के बिना शादी की कल्पना भी मुश्किल है। लेकिन मेंहदी तभी खूबसूरत लगती है जब उसका रंग गहरा चढ़े। मेहंदी का रंग गाढ़ा लाल या फिर भूरा ही अच्छा लगता है। मेहंदी का ये रंग लाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है।
1. मेहंदी को डार्क करने के लिए नींबू और चीनी का घोल – नींबू चीनी का घोल ! ये शब्द तो अपने भी अपनी मम्मियों को कहते सुना ही होगा. अरे रुकिए, इसे आपको पीना नहीं है अपितु अपनी मेहंदी पर लगाना है जी हां, नींबू चीनी का घोल. इस घोल का प्रयोग करने से मेहंदी के रंग में गाढ़ापन आता है जिससे वो गहरी रचती है.
इस घोल में मौजूद चिचिपेपन के कारण ये मेहंदी को निकलने नहीं देता और मेहंदी का रंग अधिक समय तक आपके हाथो पर बना रहता है. इसके लिए एक कटोरी में नींबू के रस और चीनी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. मेहंदी सूखने के बाद इस घोल को रुई की मदद से अपनी मेहंदी के ऊपर लगाएं. और उसे लगे रहने दें, ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग गहरा रचेगा.
2. सरसो के तेल से होगा मेहंदी का रंग डार्क – सरसो का तेल बड़ा गुणकारी माना जाता है लेकिन क्या आप जानती है की इसका प्रयोग हमारी मेहंदी के रंग को डार्क करने के लिए भी किया जाता है.
सरसो के तेल का प्रयोग करने से हाथ में लगी मेहंदी आसानी से निकल जाएगी और उसे हटाने के लिए पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ऐसा करने से आपकी मेहंदी डार्क भी होगी.
इसके लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है. एक कटोरी में थोड़ा सा सरसो का तेल लें और मेहंदी हटाने से आधा घंटे पहले उसे अपने हाथो पर अच्छी तरह से मलें. मेहंदी हटने के बाद एक बार फिर सरसो के तेल को अपने हाथो में लगाएं. ऐसा करने से मेहंदी का रंग डार्क होगा.
3. विक्स के प्रयोग से आएगा मेहंदी में गाढ़ा रंग – आपको जानकार आश्चर्य होगा की हमारा सर्दी जुखाम और सर दर्द कम करने वाली विक्स भी मेहंदी के रंग को डार्क करने में मदद करती है लेकिन ये सत्य है. दरअसल ये बाम गर्म होती है जिस कारण मेहंदी को गहरा रंग प्रदान करती है.
इसके लिए मेहंदी को ऐसे समय में लगाएं ताकि वो पूरी रात आपके हाथो में लगी रहें और उसे रचने का समय मिल सके. मेहंदी हटाने के बाद अपने हाथो में विक्स या आयोडेक्स बाम लगा लें. आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो जायेगा.
4. मेहंदी को गहरा रंग देने के लिए का करें प्रयोग – लौंग का प्रयोग करके भी आप अपनी मेहंदी के रंग को गहरा कर सकती है. इसके लिए नींबू चीनी का घोल लगाने के बाद एक पैन या तवे पर कुछ लौंग रखकर गैस पर गर्म करें.
बहुत सावधानी रखते हुए अपने हथेलियों को उस पैन पर रख दें और लौंग के धुएं से मेहंदी को सेके. इसका प्रयोग करते व्यक्त एक बात का ध्यान रखें की आपका हाथ न जलें. ऐसा करने से हाथ में लगा नींबू चीनी का घोल भी सुख जायेगा और मेहंदी का रंग भी गहरा होगा.
5. आचार के तेल का प्रयोग – मेहंदी के रंग को डार्क करने के लिए आप आचार के तेल का भी प्रयोग कर सकती है. इसके लिए मेहंदी सुखाने के बाद उस पर आचार का तेल लगाएं. ऐसा करने से मेहंदी का रंग गहरा होगा. अचार के तेल को मेहंदी डार्क करने से लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय माना जाता है.
Leave a Comment