अध्यात्म ज्योतिष

मंगल-शनि सहित 5 ग्रह हैं वक्री, इन वक्री ग्रहों का राशियों पर प्रभाव

Written by Bhakti Pravah

आज 27 जून से मंगल मकर राशि में वक्री हो गया है। इस तरह इस समय 9 में से कुल पांच ग्रह मंगल, गुरु, शनि और राहु-केतु वक्री स्थिति में हैं। राहु-केतु हमेशा वक्री रहते हैं। राहु कर्क राशि व केतु मकर राशि में है। गुरु तुला राशि में और शनि धनु राशि में वक्री है। इस तरह कुल 5 ग्रहों का वकृत्व राशियों को इस प्रकार प्रभावित करने वाला है –

मेष- जमीन से लाभ, वाहन सुख व किसी बड़े काम में सफलता।

वृषभ- लाभ-हानि की संभावनाएं बराबर । रिश्तेदारों में विवाद।

मिथुन- जमीन, कर्ज, दुकान, मकान के मामलों में कठिनाइयां।

कर्क- सभी कार्यों में सफलता । कोर्ट-कचहरी और अन्य विवादित मामलों में लाभ होगा।

सिंह- स्वास्थ्य में लाभ अटके कार्यों में गति । प्रसन्नतादायक समाचार ।

कन्या- सफलता दिलाने वाला समय। जमीन से फायदा होगा व कारोबार में तरक्की के अवसर ।

तुला- कर्ज के कारण परेशानियां ।

वृश्चिक- योजनाओं में सफलता। लक्ष्य प्राप्त ।

धनु- परेशानियों का अंत। अटके हुए काम पूर्ण। पूर्व में छोड़ा गया कोई काम सफल।

मकर- सभी ओर से प्रसन्नता और शुभ समाचार मिलेंगे।

कुंभ – विरोधी पक्ष हावी ।

मीन- सरकारी कार्यों में मदद । कारोबार में वृद्धि ।

Post Credit : Acharya Manoj Shukla Ji

Leave a Comment