मंगल ग्रह 27 अगस्त 2018 को शाम 7.36 बजे मकर राशि में मार्गी हो चुके हैं । ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। यह आत्मविश्वास, अहंकार, वीरता, पराक्रम और साहस का कारक है। मंगल का स्वभाव में बेहद उग्र होता है। मंगल के शुभ प्रभाव से मनुष्य के अंदर इन सभी गुणों की वृद्धि होती लेकिन अशुभ प्रभाव की वजह से विपरीत फल मिलता है। मंगल का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वभाव और आत्मविश्वास पर पड़ता है। मंगल के शुभ प्रभाव से साहस, वीरता और आत्म विश्वास समेत विभिन्न गुणों में वृद्धि होती है लेकिन मंगल की अशुभ स्थिति से व्यक्ति की क्षमता व उसका आत्मविश्वास कमज़ोर होता है।
मंगल ग्रह के मार्गी होने के साथ तुला राशि में बृहस्पति – शुक्र की युति शंख योग बना रही है । ज्योतिष में यह युति शुभ मानी जाती है। दोनों ग्रहों की युति वर्ष में एक बार ही होती है। इन दोनों ग्रहों की युति से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव दिखेंगे। अस्थिर मन अपनी मूलधारा से जुड़ने का प्रयास करेगा । मंगल के मार्गी होने से भूमि संबंधी कार्य होंगे, जिनकी भूमि बिक नहीं रही थी उनकी भूमि बिकने में आसानी होगी। व्यक्ति साहसिक कार्य करने में पीछे नहीं हटेगा।
मार्गी मंगल के मकर राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव
मेष : मेष राशि का स्वामी स्वयं मंगल हैं। मंगल के मार्गी होने से इस राशि के जातकों पर मंगल की विशेष कृपा बनी रहेगी और अत्यधिक लाभ मिलेगा। अब तक के रुके हुए कार्य पूरे होंगे। इस दौरान आर्थिक योजना भी पूरी हो सकती है। संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय अत्यधिक शुभ रहने वाला है।
वृषभ : इस राशि के जातकों के मानसिक तनाव में कमी होगी। वहीं हर क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी । रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। धन-संपदा में वृद्धि होगी। मंगल की यह सीधी चाल अत्यधिक धनलाभ करवाएगी ।
मिथुन : इस राशि के जातकों के लिए मंगल की सीधी चाल बहुत ही शुभ साबित होगी। आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा साथ ही पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली आएगी। अच्छी नौकरी की तलाश पूरी होगी । शीघ्र ही अच्छी नौकरी मिलने वाली है।
कर्क : इस राशि के जातकों के लिए यह समय पारिवारिक व दांपत्य के लिए सुखमय रहेगा। मंगल के प्रभाव से नए प्रेम संबंध बनेंगे। कार्य-व्यवसाय में लाभ मिलेगा। जीवनसाथी से यदि कोई लंबे समय से विवाद चल रहा है तो वह खत्म होगा।
सिंह : सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ में लाभ मिलेगा। जो धन काफी लंबे वक्त से बीमारियों के इलाज में खर्च हो रहा था लेकिन मंगल के मार्गी होने के कारण अब इससे आपको छुटकारा मिलेगा। सहकर्मियों से चल रहा मनमुटाव समाप्त होगा। व्यापारियों के लिए शुभ फल प्राप्ति के योग हैं। व्यापार में हो रहे घाटे में कमी आएगी। शत्रु इस दौरान आपके आगे सिर नहीं उठा पाएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो प्रमोशन या स्थान परिवर्तन के योग बन रहे ।
कन्या : इस राशि के जातको की कई क्षेत्रों में लाभ मिलने वाला है। जीवनसाथी से प्रेम संबंधों में इजाफा होगा। संतान पक्ष के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे और मजबूत बनेंगे। आर्थिक और भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। कहीं यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला : इस राशि के जातकों के लिए अत्यधिक लाभदायी रहेगा। आर्थिक मामलों में आपको जमकर लाभ होने वाला है। भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट से धनलाभ होने के योग हैं। बिजनेस प्लानिंग फलित होगी।
वृश्चिक : इस राशि का स्वामी भी मंगल होता है। मंगल का मार्गी होना शुभ समाचार प्राप्त कराएगा। निवेश से भारी धन लाभ होने के संकेत है। यह जमीन से जुड़ा भी हो सकता है। जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा।
धनु : इस राशि के जातक धन संचय कर पाएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। परंतु आर्थिक मामलों में आपके करीबियों से आपका झगड़ा हो सकता है । संतान पक्ष पर पैसा खर्च हो सकता है ।
मकर : इस राशि के जातको के लिए मंगल का मार्गी होना सुख सुविधाएं लेकर आएगा। इसकी वजह से शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे तथा बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। धन का संग्रहण होगा।
कुंभ : अनावश्यक खर्चों पर अब लगाम लगने वाली है। मंगल धनलाभ करवाएगा। पैसों की बचत कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहने वाला है। संपत्ति खरीद सकते हैं। पैतृक संपत्ति की वजह से जो भी विवाद चल रहा है वो खत्म होने के योग हैं।
मीन : मंगल का मार्गी होना इस राशि के लिए धन वृद्धि के योग बना रहा है। आय के साधनों में वृद्धि हो सकती है। एक से अधिक स्त्रोत से पैसा आ सकता है, यानि अचानक धनलाभ भी हो सकता है।
नोट – यह राशिफल, चन्द्र राशि पर आधारित है तथा स्थूल आधार पर है । 100% अच्छे या बुरे परिणाम वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं । अतः किसी कुंडली विश्लेषण कर ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचना श्रेयकर होगा ।
आचार्य श्री मनोज शुक्ल जी
Leave a Comment