हमारे धर्म शास्त्रों और पुरानों में पीपल का पेड़ लगाने के बहुत से फायदे बताये गए है, वास्तु और ज्योतिष में भी बहुत से उल्लेख दिए गए है मगर कुछ बातें है जिनको करने के लिए मन भी किया गया है जैसे की पीपल का पेड़ घर में लगाना. तो आइये जानते है क्योँ नहीं लगाया जाता है पीपल का पेड़ घर में…
पीपल का पेड़ पुरानों में बहुत ही पवित्र माना जाता है मगर पीपल की छाया घर के ऊपर शुभ नहीं मानी गई है, यह घर में रहने वालों की प्रगति में बाधा बनती है।
पीपल का पेड़ एकांतप्रिय होता है क्योँ की यह जिस घर में भी होता है शाश्त्रो में बताया गया है की यह आयु को कम करता है और संकट पैदा करता है।
पीपल का पेड़ घर में होने से वंश वृधि में भी बाधक माना जाता है इससे संतान की तरफ से या संतान पर कष्ट बना रहता है।
पीपल का पेड मोक्ष दायक माना जाता है क्यूंकि यह अनेक संस्कारों के लिए किया जाता है, शाश्त्रो के अनुसार यदि इसका पवित्रता से पालन न किआ जाए तो इससे जीवन में अनेक दोष उत्पन्न हो जाते है।
पीपल का पेड़ जिस भी घर में होता है या उसकी छाया घर पर पड़ती हो उस घर की वैवाहिक स्थिथि अच्छी नहीं होती है या फिर खुशहाल नहीं होती है।
Leave a Comment