हमारे धर्म शास्त्रों में झाड़ू को माता महालक्ष्मी जी का रूप माना गया है क्योँकि झाड़ू से ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर और सकारात्मक उर्जा अन्दर आती है यदि आप शाश्त्रों के अनुसार सही तरह और समय पर झाड़ू लगाते है तो इससे घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाता है और घर में लक्ष्मी का आगमन बना रहता है, मगर कुछ बातें है जिनको आप ध्यान में नहीं रखते है तो आइये जानते है वो कौनसी बातें है…
- झाड़ू को भूलकर भी ऐसे जगह पर नहीं रखना चाहिए जहा से वो किसी की भी निगाह में आ जाये जैसा की कहा जाता है पैसा किसी को दिखाया नहीं जाता ठीक उसी प्रकार झाड़ू को भी कभी ऐसी जगह न रखे जहाँ से वो हर किसी को दिखती हो.
- भूल से भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए क्योकि यह माता लक्ष्मी का रूप मानी जातीं है अन्यथा ये पुरानों के अनुसार आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकती है.
- जब भी घर का कोई व्यक्ति किसी शुभ कार्य के लिए बहार जा रहा हो या जाने के तुरंत बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए क्योकि करने से बनते कामों में व्यवधान आ सकता है.
- जब भी घर में झाड़ू लगानी हो तो ध्यान रखें सुबह का समय सर्वोतम बताया गया है क्योकि सुबह सुबह जो उर्जा हमें प्राप्त होती है वो सकारात्मक और सूर्य भगवान के प्रभाव के कारण उर्जा से भरी होती है, सूर्यास्त या उसके बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.
- जब भी आप घर परिवर्तन करते है या किराये के में भी रहते है तो नए घर में जाते समय नई झाड़ू ही लेकर जाए पुरानी झाड़ू न ले जाये, यदि पुरानी लेकर जायेंगे तो ऐसा करने से पुराने घर की नकारात्मक उर्जा भी उसके साथ जाना संभव होता है, इसलिए सुझाव यही है की नई झाड़ू ही लेकर जाए.
- झाड़ू को जहाँ तक सम्भव हो रसोईघर या ऎसी जगह पर भी कभी न रखना चाहिए जहाँ पर पानी हो, क्योकि इस तरह से रखने पर घर में घन सम्बन्धी परेशानी बनी रह सकती है.
- झाड़ू को खड़े करके नहीं रखना चाहिए ऐसा होने से स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानिया हो सकती है और कहते है की खर्चे हमेशा बने रहते है, इसिलए झाड़ू को कभी भी खड़ा न रखें.
Leave a Comment