आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में बताया है की हमारे लिए नहाना बहुत जरुरी है. अधिकतर लोग सुबह उठने के बाद नहाते है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी स्थितियाँ है जब हमारे लिए नहाना जरुरी हो जाता है. जो हमारे स्वास्थ्य को अच्छा रखता है और हमें कई बीमारियों से बचाता है.
1. शरीर की तेल मालिश करने के बाद – आचार्य चाणक्य ने अपने इस श्लोक के शुरुआत में ही लिखा है कि हमें अपने शरीर की तेल मालिश करने के बाद नहाना चाहिए. जब भी हम अपने शरीर की तेल मालिश करते है हमारे शरीर में रक्त का संचार तेजी से होने लग जाता है. ऐसे में हमारे शरीर के छोटे – छोटे छिद्र खुल जाते है. ये वह छिद्र होते है जिनसे हमारे शरीर से पसीना निकलता है. तेल मालिश के बाद इन छिद्रों से हमारे शरीर की गंदगी मेल के रूप में निकलती है. ऐसे में इस मेल को अगर दूर करना है तो इसका आसान सा रास्ता है स्नान करना.
2. शवयात्रा या श्मशान से आने के बाद – आचार्य चाणक्य ने दूसरा काम यह बताया है कि हमें शवयात्रा या शमशान से लौटने के बाद नहा लेना चहिये. शवयात्रा मौत की निशानी है. एक लाश के साथ जाने पर उस शवयात्रा के आसपास का माहौल दूषित हो जाता है. शमशान के वातावरण भी दूषित ही रहता है. शमशान में बहुत सारे कीटाणु होते है जो हमारे कपड़ो में और शरीर में चिपक जाते है.
अगर शमशान से लौटने के बाद स्नान नहीं किया गया तो ये कीटाणु हमें रोगी बना सकते है. ऐसे में बीमारी से बचने का यही तरीका है की शमशान या शवयात्रा से लौटने के तुरंत बाद अच्छी तरह से स्नान कर लेना चाहिये और अपने शरीर को स्वस्थ रखना चहिये.
3. काम – क्रीडा करने के बाद – आचार्य चाणक्य कहते है कि जब भी कोई स्त्री – पुरुष प्रेम प्रसंग करे उन दोनों को इस क्रिया को करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए. महिला और पुरुष जब काम – क्रीडा करते है तब वे दोनों इस क्रिया के बाद अपवित्र हो जाते है. ऐसे में उनका नहाना जरुरी हो जाता है. बिना स्नान के चाहे स्त्री हो या पुरुष कोई भी पूजा – पाठ नहीं कर सकता. इसलिए जब तक ये नहा नहीं लेते कोई भी पूजा अनुष्ठान नहीं कर सकते और न ही किसी पवित्र जगह पर जा सकते है. ऐसे में इससे बचने के लिए जरुरी है कि यह क्रिया करने के बाद नहा लिया जाय.
4. बाल कटवाने के बाद नहाना जरुरी है – आचार्य चाणक्य कहते है कि हमें बाल कटवाने के बाद हमेशा नहा लेना चाहिए. अधिकतर लोग अपने बाल हर महीने कटवाते है ऐसे में आप जब भी अपने बाल कटवाये. बाल कटवाने के बाद जरुर नहा ले. जब हम बाल काटते है तो हमारे शरीर में छोटे – छोटे बा चिपक जाते है. जो एक तरह की गंदगी ही है. ऐसे में इन बालों को दूर करने के लिए नहाना ही एक रास्ता है. एक बार स्नान करने के बाद इन बालों से भी छुटकारा मिल जाता है.
Leave a Comment