अन्य जानकारी

क्या ले जाना नहीं भूलना चाहिए जब छुट्टियाँ मनाने जाए

Written by Bhakti Pravah

आजकल बच्चों की summer vacation चल रहे है और सभी अपनी छुट्टियाँ मनाने के लिए पर्यटन स्थलों पर जा रहे है मगर कई बार हमने देखा सभी चले तोह जाते है मगर कुछ जरुरी सामान घर पर ही भूल जाते है या फिर इस तरह के कपडे जल्दबाजी में ले जाते है जिन्हें पहनने पर आराम नहीं मिलता है

तो आइये जानते है कैसे कपडे और क्या जरूरतों की चीज़े ले जाना नहीं भूलना चाहिए

१. यदि आप भारत के किसी गर्म पर्यटन स्थान पर जा रहे है जैसे साउथ तो आपको हलके रंग के कपडे साथ ले जाने चाहिए, हलके रंग के होने की वजह से गर्मी का आभास कम होता है

२. यदि आप भारत के किसी ठन्डे पर्यटन स्थान पर जा रहे है जैसे नार्थ तो आपको सर्दी के कुछ कपडे साथ में ले जाने चाहिए, जहाँ तक हो सके अपने साथ वूलेन वाले कपडे भी ले जाए. जिससे की अगर वह का तापमान अगर कम हो तो आप सर्दी से बच सकें, कई बार देखा जाता है की चेन्नई के आदमी को दिल्ली का तापमान बहुत ठंडा लगता है इसलिए अपने साथ मोटे कपडे जरुर ले जाएँ

३. अपने साथ हमेशा डॉक्टर की लिखी हुई कुछ दवाई हमेशा साथ लेकर चले, क्यूंकि तापमान की वजह से कई बार कुछ लोगों को सर्दी जुखाम की समस्या हो सकती है

४. घुमने जाते समय अपने साथ पॉवर बैंक जरुर रखें कई बार यह होता है, फ़ोन रोमिंग में जाने के बाद बैटरी की खपत ज्यादा होने लगती है जिसकी वजह से फ़ोन बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है

आशा करते है आपको यह सभी प्राकर्तिक उपाय पसंद आयें होंगे, कृपया कर हमें फॉलो करें हम आपको नित्य प्रतिदिन एक नई व सटीक जानकारी देते रहेंगे.

Leave a Comment