लाइफ स्टाइल

जानिये क्या करें खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए

Written by Bhakti Pravah

लड़का हो या लड़की स्टाइलिश दिखना तो आज के समय की सबसे बड़ी मांग है और इसके लिए हर कोई कई तरह के फैशन स्टाइल को अपनाता हैं, लेकिन फैशन एक ऐसी चीज है जो समय के साथ हमेशा बदलती रहती हैं, तो ऐसे में हर समय खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आपको कई तरह की चीजों पर ध्यान देना होगा, इससे आप स्वयं को हर समय स्टाइलिश दिखा पाएंगे। आइए टीनेजर के लिए 08 स्टाइल टिप्स के बारे में जानते हैं।

1. फैशन ट्रेंड पर दें ध्यान

मीडिया के बढ़ते दायरे को देखते हुए सोसाइटी में किस तरह का ट्रेंड चल रहा है इस पर हर किसी की नजर रहती है। किशोरों या टीनेजर को भी खबरों के अलावा फैशन के ट्रेंड पर जरूर ध्यान देना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान दीजिए कि आप किसी भी ट्रेंड को आंख मूंदकर फॉलो न करें।

2. दोस्तों से अलग स्टाइल को चुनें

अगर खुद को स्टाइलिश बनाना है, तो इस बात का ध्यान दीजिए कि आप जो भी स्टाइल अपना रहे हैं वह दूसरों से, खासकर आपके दोस्तों से अलग हो। अगर आपने दोस्त के स्टाइल की कॉपी की तो यह आपकी नहीं बल्कि आपके दोस्त की स्टाइल होगी।

3. ब्रांड के पीछे न भागे

यह जरूरी नहीं है कि आप स्टाइल के लिए ब्रांड के पीछे भागे। अपनी सूझबूझ और क्रिएटिविटी से आप साधारण से ब्रांड में खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं। इस तरह आप कम खर्चे में स्टाइलिश बन सकते हैं।

4. स्टाइलिश बनना

ऐसा देखा गया है कि कई लोग खुद को स्टाइलिश देखाने के लिए मंहगी से मंहगी चीजों को खरीदते हैं। खुद को स्टालिश दिखाने के लिए आप ज्यादा पैसे खर्च न करें। कम पैसे में स्टाइलिश बनना संभव है।

5. कुछ नया करने की कोशिश करें

अपने स्टाइल में चार-चांद लगाना है, तो आप कुछ नया करने की कोशिश कीजिए। ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग स्टाइल में अपनी कंफर्ट जोन बना लेते हैं और उसे बदलने की कोशिश नहीं करते। अगर टीनेजर को स्टाइल में कुछ नया करना है तो एक्सपेरिमेंट करना होगा।

6. टीनेजर अपनी फिटनेस पर दें ध्यान

टीनेजर को अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। फिटनेस के प्रति इस तरह का व्यवहार रखना टीनेजर को और ज्यादा स्टालिश बना सकता है।

7. अपने कपड़ों का पूरी तरह से ध्यान दीजिए

इस उम्र में टीनेजर अपने कपड़ों का ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। अगर कपड़े धूप में सुखाने के लिए रखे हैं, तो उसे सुखने के बाद तुरंत उठा लें। धूप में ज्यादा देर तक कपड़े रहने से कपड़ों का रंग खराब हो जाता है। इसके अलावा कपड़ों को नियमित रूप से आयरन करें। आपको अपने जूते पॉलिश करने की आदत को भी बरकरार रखना होगा।

8. अपनी स्टाइल पर करें भरोसा

अगर टीनेजर खुद को स्टाइलिश बना चाहते हैं, तो सबसे जरूरी है कि जो वह स्टाइल अपना रहे हैं उसमें वह पूरी तरह से भरोसा करें। यदि वह खुद के स्टाइल पर भरोसा नहीं कर रहे हैं तो दूसरा उनके स्टाइल पर कैसे भरोसा करेगा।