अक्सर हम यह सोचकर किसी कार्य को नहीं कर पाते है की क्या वास्तव में हम यह कर पाएंगे या नहीं, मगर काफी हद्द तक गलत सोचते है, क्यूंकि हम अगर आप कुछ ठान लें तो उसे अवश्य हासिल कर सकते हैं, आप भी यह छोटी सी दोस्तों की कहानी पढ़कर बहुत inspired होंगे…
एक बार की बात है एक गांव में दो दोस्त रहते थे। एक बार उन्होंने शहर में जाकर कुछ काम धंधा करने का फैसला किया और शहर के लिए निकल पड़े। गांव के अंत में एक जमी हुई नदी थी और वही एक मात्र शहर जाने का रास्ता था, शहर जाने के लिए उन्हें वह नदी पार करनी ही थी। वहां कोई पुल भी नहीं था।
पहले दोस्त ने कहा की मुझे तो जाना ही है, ऐसे में दुसरे दोस्त ने कहा कि नदी पार करना खतरनाक है, इसलिए बेहतर है कि वापस गांव चलें और वही पर रहें। हालांकि, पहला दोस्त कुछ और ही सोच रहा था। उसने अपने मन में निश्चय कर लिया था कि वह किसी भी कीमत पर शहर जाकर ही रहेगा।
अपने इस दृढ़-निश्चय के साथ वह जमी हुई नदी पर आगे बढ़ने लगा। उसका दोस्त किनारे पर खड़ा होकर उसे ऐसा करने से रोक रहा था। वह चिल्ला रहा था कि तुम गिर जाओगे। कुछ कदम चलने के बाद वह लड़का जमी हुई नदी पर फिसल गया।
किनारे खड़े दोस्त ने उसे लौटने के लिए कहा लेकिन वह फिर से खड़ा हुआ और आगे बढ़ने लगा। सावधानी से आगे बढ़ते हुए उसने आखिरकार नदी पार कर ली और शहर की ओर बढ़ गया। वहीं, उसके दोस्त ने नदी पार करने की कोशिश ही नहीं की और वहीं राह गया।
मंत्र : अगर आप कुछ ठान लें तो अवश्य ही उसे हासिल कर सकते हैं।
Leave a Comment