अध्यात्म त्यौहार-व्रत

अहोई अष्टमी पर संतान प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय

Written by Bhakti Pravah

कल (05.11.2023 ) अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही फल देते हैं। अगर आपको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है या फिर आपकी संतान को किसी भी तरह की कोई परेशानी है तो आप इस दिन कुछ उपायों को करने से अपकी समस्या दूर हो सकती है। चलिए जानते हैं अहोई अष्टमी व्रत के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय :

1. यदि आपको शादी के कई साल बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है तो आप अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता और शिवजी को दूध और भात का भोग लगाएं साथ ही आप इस दिन घर में बने खाने का आधा हिस्सा गाय को भी खिलाएं।

2. निसंतान माताएं अहोई अष्टमी के दिन चांदी के 9 मोतियां लेकर लाल धागे में पिरों कर माला बनाएं और अहोई माता को अर्पित कर अपनी मनोकामना मांगे।

3. अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता को सफेद फूलों की माला अर्पित करें और संतान प्राप्ति के लिए उनसे प्रार्थना करें। यदि संभव हो तो घर में जितने सदस्य हैं इस दिन उतने ही पौधे लगाएं और साथ ही एक पौधा अधिक लगाएं ।ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होगी।

4. अगर आपको घर में नाती पोते की आवाज नहीं गूंजी है तो अहोई माता की पूजा के बाद अपनी संतान और उसके जीवनसाथी को दूध भात खिलाएं साथ ही शाम को पीपल पर दीपक अवश्य जलाएं और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान प्राप्त का आशीर्वाद मांगे।

5. अहोई अष्टमी के दिन संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं पारद शिवलिंग का नियम से दूध से अभिषेक करें साथ ही माता गौरी से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मांगे।

6. संतान प्राप्ति की इच्छुक महिलाएं अहोई अष्टमी के दिन से 45 दिनों तक लगातार भगवान गणेश की मूर्ति पर बिल्ब पत्र चढ़ाएं और हर रोज ऊं पार्वतीप्रियनंदनाय नम: मंत्र का 11 माला जाप करें। ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द ही पूर्ण होगी।

7. अहोई अष्टमी के दिन पति और पत्नि को राधा कुंड में स्नान अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन राधा कुंड में स्नान करने से संतान सुख की प्राप्ति अवश्य होती है।

8. जिन माताओं का अपने बच्चों के साथ रिश्ता मधुर नहीं है। उन्हें अहोई माता की पूजा में पीली सरसों रखनी चाहिए और तारों को अर्घ्य देने के बाद उस पीली सरसो को पीले कपड़े में बांधकर अपने बच्चों की कपड़ों की अलमारी में रख दें। ऐसा करने से आप और आपके बच्चों के रिश्ते में मधुरता आ जाएगी।

9. यदि आपके बच्चे को गुस्सा अधिक आता है तो आप अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता को लाल रंग के पुष्प और चावलों को लाल रंग से रंगकर चढ़ाएं और इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने बच्चे के कमरे में रख दें धीरे- धीरे आपके बच्चे का गुस्सा कम होता जाएगा।

10. अगर आपकी संतान की तरक्की में बार- बार बाधा आ रही है या फिर उसकी तरक्की नहीं हो पा रही है तो आप अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता को हलवा और पूड़ी बनाकर भोग लगाएं और इसके बाद उसे गरीब बच्चों में बांटे दें। ऐसा करने से आपकी संतान को जल्द ही तरक्की मिल जाएगी।

Leave a Comment