जीवन के कष्ट और दुर्भाग्य से हैं परेशान तो गणेश मंत्र है उसका समाधान किसी भी शुभ कार्य के आरम्भ में भगवान् श्री गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है। कहते हैं कि महादेव पुत्र श्री गणेश के नाम का शुद्ध चित्त भाव से चिंतन करने तथा उनकी श्रद्धा भाव से आराधना करते रहने से जीवन के कष्ट और दुर्भाग्य दूर होते हैं।
सुबह उठकर घर के पूजा स्थल पर गणेश जी के नाम की चौकी बनाकर उसमें स्वास्तिक के चिन्ह बनाएं और मिट्टी या गोबर से बने हुए गणेश की स्थापना करके उस पर दूब, बेल पत्र, सुगंधित फूल, अक्षत, रोली, कलावा चढ़ाकर धूप, दीपक आदि से पूजन-अर्चन करें। फिर निम्न मंत्र का जाप करें।
ॐ गं ॐ
गणेश जी की प्रसन्नता के लिए शुद्ध घी के बने 21 या 31 लड्डू, एक शुद्ध थाल में रखकर अर्पित करें। रात्रिकाल में गणेश जी की पुन: पूजा करके लड्डओं को प्रसाद के रूप में वितरित करें और घर की सुख-समृद्धि और सम्पन्नता के लिए गणेश जी से प्रार्थना करें।
Leave a Comment