सौंदर्य स्वास्थय

समय से पहले सफेद बाल को रोके घरेलू उपचार

Written by Bhakti Pravah

आज के समय में हर कोई सफ़ेद बालों से परेशान है, और तो और आजकल छोटे बच्चों में भी सफ़ेद बाल आने की परेशानी देखने को मिलती है, इसके लिए आपको को बाजार के केमिकल्स इस्तेमाल न करके बालों को काला करने के लिए घरेलू  नुस्कों पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप सफेद बाल की परेशानियों से बचना चाहते हैं तो अपनाइए ये  घरेलू नुस्खे, जो बालों के लिए वरदान की तरह काम करते हैं।

तो आइये जानते है वो घरेलु उपाय जिनसे आप भी रख सकते है बालों को जवान…

अदरख और शहद: अदरक और शहद आपके बालों को काला करने के लिए बहुत ही लाभकारी है।

विधि: अदरख को अच्छी तरह से पीस लें।  अब इसको शहद के साथ मिलाये। इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और नियमित रूप से इसको एक महीने तक जारी रखें। बालों का पकना बहुत हद तक कम हो जायेगा।

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

दही और टमाटर का मिश्रण: अगर आपको अपने बालों को  काला एवं घना रखना हो तो दही एवं टमाटर का मिश्रण इस्तेमाल करें।

विधि: सबसे पहले टमाटर को पीसे और दही के साथ अच्छी तरह से मिलाए। अब इसमें नींबू का रस मिलाये। इसको एक महीने तक अपने बालों में लगाते रहें। दही, काली मिर्च एवं नींबू का रस बालों के लिए बहुत असरदार है।

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

आंवला: आंवला कि जितनी तारीफ की जाए कम है। आवंला आपको स्वस्थ रखने के लिए रामबाण का काम करता है। जहाँ तक बाल की बात है, आंवला इसमें अहम भूमिका निभाता है।

विधि: आप सूखे आंवला को पानी में उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाएं। अब इसको अपने बालों पर लगाएं। बादाम का तेल, आंवले का रस और नींबू का रस अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसको अपने बालों के जड़ों में लगाएं, बहुत फायदा होगा। आंवला और आम की गुठली को पीस लें और इसके पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। बाल काले होने लगेंगे। हरे आंवला का पेस्ट बालों के जड़ों में लगाने से बाल  सफेद होना रुक जाता है।

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

मेथी काले बालों के लिए: मेथी में छिपा है बालों को काल करने रहस्य।

विधि: मेथी के दाने  को पीसे और इसमे मेहंदी मिलाएं। अब तुलसी के पत्ते का रस एवं सुखी चाय मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।  इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और फिर किसी नेचुरल शैम्पू से धो लें

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

नारियल तेल से मालिश: नारियल तेल आपके बालों को मजबूत बनाता है। इसका नियमित इस्तेमाल से आपके बाल घने एवं काले  रहेंगे।

विधि: नारियल तेल और दही को मिलाए। अब इससे सिर पर मालिश करें। इसको 1 महीने तक  इस्तेमाल करते रहे। मेथी को रात भर पानी में भिगाएं और सुबह इसको पीसे और दही के साथ मिलाते हुए बालों पर लगाएं।  फिर एक घंटे के बाद हर्बल शैम्पू से धो लें।

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

लौकी और नारियल तेल:  लौकी एवं नारियल तेल आपके बाल के लिए बहुत मुफीद है।

विधि: सुखी लौकी को नारियल तेल में उबालें।  अब इसको छानकर और ठंडा करते हुए अपने बाल में लगाएं। दूसरा तरीका तुरई और नारियल को अच्छी तरह से उबालें।  जब यह काला हो जाए तो इसको ठंडा करें और फिर अपने बालों में लगाएं। आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

[divider style=”dotted” top=”5″ bottom=”20″]

यदि आपको भी यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया लिखे और शेयर अवश्य करें.

 

Leave a Comment