लाइफ स्टाइल सौंदर्य स्वास्थय

कैसे रखें बारिश के मौसम में बालों का ख़याल

Written by Bhakti Pravah

बारिश के मौसम में बालों से बदबू आना या बालों का चिपचिपाना यह एक आम समस्या है जो मौसम के अनुसार किसी को भी हो सकती है चाहे वो महिला हो या फिर पुरुष, बालों से बदबू आने का मुख्य कारण स्केल्प की अच्छे से सफाई न होना ही है जो की बारिश में भीगने के बाद साफ़ पानी से साफ़ न करने की वजह से भी होती है.

तो आज जानेंगे की कैसे हम इससे निजात पा सकते है

बालों की बदबू से राहत पाने के लिए एक रामबाण उपाए है निम्बू, इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है एक कटोरी में एक निम्बू अच्छे से निचोड़ कर उसमें कुछ बुँदे पानी की मिलाकर घोल बना लें उसके बाद स्केल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें और २ घंटे के बाद इसे धो लें. इस उपाय के उपयोग से बालों की बदबू दूर होने के साथ साथ बाल रुसी हटाने में भी मदद करता है।

आप टमाटर को अच्छी तरह से एक कटोरी में बारीक़ मसलकर उससे निकलने वाले गुदे को धीरे धीरे उँगलियों से मालिश करे और 1/2 घंटे बाद धो लीजिये, टमाटर में अम्लीय गुण होते है जो बैक्टीरिया को ख़त्म करने के साथ साथ स्केल्प को भी स्वस्थ्य बनाता है।

दालचीनी के साथ शहद को एक साथ बालों में लगाने से भी जल्द ही बालों की बदबू से छुटकारा मिल सकता है इस मिश्रण को अपने सिर पर बहुत ही हल्के हाथो से लगाएं और 1 घंटे के बाद सिर को साफ पानी से धो लें।

सभी उपायों को दिए गए निर्धारित समय के अनुसार ही करें.

Leave a Comment