लाइफ स्टाइल

जानिये कैसे पता करें धोकेबाज इंसान के बारे में

Written by Bhakti Pravah

एक सच्चे प्यार और विश्वास पर टिका होता है कोई भी रिश्ता, क्योकि इनके बिना न तो रिश्ता निभाया जा सकता है और ना ही प्‍यार किया जा सकता है परन्तु जब कोई इंसान आपको विश्वास में रखकर हद्द से ज्यादा फायेदा उठाना शुरू कर दे तो दुःख होना स्वाभाविक है तो आइये जानते है कैसे लोगों के रहना चाहिए सावधान…

सर्वे के अनुसार धोका देने के लिए पुरुष या महिलाओं में पुरुषों में दोखा देने की आदत महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा देखी गई है, क्योकि महिलाओं का दिल बहुत नर्म होने की वजह से वो बहुत जल्दी भरोसे में आ जाती है जिसके परिणामस्वरूप उन्हें धोके मिलते है।

एक शोध में यह भी पता चला है की वास्तव में धोके केवल पुरुष ही नहीं देते महिलाएं भी देती है, क्योकि जैसा देखा गया है कार्यस्थल पर महिलाओं को पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा महत्त्व दिया जाता है।

जो पुरुष अपने दोस्तों में महिलाओं की संख्या ज्यादा रखते है ऐसे पुरुष भी धोका दे सकते है, क्योकि वो इस बात को जान लेते है की आप किन चीज़ों से या बातों से ज्यादा खुश रहते है।

जो व्यक्ति खुद धोका देते रहते है, वो अधिकतर यह प्रश्न जरुर पूछते है की तुम मुझे धोका तो नहीं दे रहे हो, क्योकि जो व्यक्ति धोका देता है या खा चुका होता है वही ऐसे प्रश्न पूछता है।

ऐसे लोग भी धोका दे सकते है जो अपने रिश्तों को लेकर असुरक्षा का भाव रखते हो, क्योकि उन्हें अपने साथी से ज्यादा प्यार और लगाव को शक की नज़र से देखते है या जरुरत से ज्यादा अपनापन दिखने की कोशिश करते है।

यह जरुरी नहीं है की हर व्यक्ति धोकेबाज हो या धोका देता हो, मगर जहाँ पर इस तरह की बात आती है वहां पर सन्देह होना स्वाभाविक है इसलिए हर रिश्ते और प्यार की दिल से इज्ज़त करें,

Leave a Comment