कटहल का नाम सुनते ही कुछ लोग तो ऐसा मुहं बना लेते है जैसे की कोई भारी काम दे दिया हो, मगर कुछ लोग तो इसको इतना पसंद करते है की कभी भी इन्हें खिला दो, यह एक मात्र ऐसे सब्जी और फल जिसमें असंख्य गुणों का भंडार है जिसका काफी लोगों को तो पता ही नहीं है, तो आइये जानिये क्या फायदे है इस सब्जी के…
- कटहल में विटामिन सी होता है जो की हमारे शारीरिक तंत्र को मजबूत बनाये रखने में सहायता करता है जैसे मसलन ठण्ड, फ्लू, खासी, जुकाम आदि।
- यदि आप ऐसा कोई कार्य करते है जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा शक्ति का प्रयोग करना पड़ता हो तो उसके लिए आप कटहल को अपनाये, क्यूंकि इसमें हेल्थी कैलोरी होती है जो आपको स्फूर्ति प्रदान करता रहता है।
- कटहल में नाम मात्र का कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो की उन सभी लोगों के लिए बहुत हे उपयोगी है जो मोटापे से परेशान है और पतला होना चाहते है।
- कटहल में न्यून मात्र में सुगर भी होती है मगर इस सब्जी को पचाना बेहद आसान है, इससे कोई भी खा सकता है, चाहे वो डायबिटीज के मरीज ही क्योँ ना हो।
- इस सब्जी में पोटासियम की मात्रा होने की वजह से ये आपके ह्रदय से संभंधित रोगों को भी कम करता है साथ ही साथ आपके ब्लड प्रेशर को भी कण्ट्रोल में रखता है।
- कटहल में प्रचुर मात्रा में फाइबर के गुण होते हो की पाचन तंत्र को मंबूती प्रदान करता है और आपके पेट को साफ़ रखता है।
- यदि आप पाईल्स से परेशान है तोह यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
तो अपने जाना कैसे कटहल आपके विभिन्न रोगों को ख़त्म करने में आपकी मदद करता है तो आज से ही खाना शुरू कीजिये और देखिये कमाल।
Leave a Comment