अन्य जानकारी लाइफ स्टाइल

यदि बनाना चाहते है सरकारी नौकरी को भविष्य तो करना पड़ेगा ये…

Written by Bhakti Pravah

आज के समय में ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सरकारी नौकरी नहीं पाना चाहते होंगे. मगर सरकारी नौकरी के पाने लिए आपको कड़ी महनत और अपनी नींदों का करना पड़ेगा बलिदान. तो आइये जानते है कैसे आप सरकारी नौकरी में सफलता पा सकते है साथ ही जानिये क्योँ हो जाते है परीक्षा में कड़ी मेहनत के बाद भी असफल….

सबसे पहले तो आपको अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए की आखिर आप किस विभाग के लिए और आपकी रूचि किसमें है, इसी के अधार पर आपको पढाई करनी चाहिए. क्यूंकि कई बार हम अपने और अपने परिचितों के बताये अनुसार परीक्षा की तैयारी तो करते है मगर रूचि न होने के कारण असफल रह जाते है. इसलिए सबसे पहले आपको अपनी रूचि के अनुसार विषय और विभाग का चयन करना चाहिए।

दूसरा यह की जिस भी सरकारी परीक्षा के लिए आप तैयारी कर रहे है उसका आपको पहले से ज्ञान होना आवश्यक है क्यूंकि परीक्षा के समय आपको यह पता होना चाहिए की परीक्षा किस प्रकार होगी क्या सिलेबस क्या है। प्रश्न सारिणी किस तरह की आएगी इत्यादि।

तीसरा यह की परीक्षा के लिए तैयारी करने से पहले यह भी निर्धारित कर लेना चाहिए की आपको किस विषय को कितना समय देना है साथ सी साथ बेहतर परिणाम के लिए समय सारिणी और हर विषय के लिए समय निर्धारित करना आवश्यक है।

चौथा यह की जब भी आप परीक्षा देने जाए, तो समय का पहले निर्धारण करें की कितने प्रश्न है और कितना समय हमें इनको हल करने में लगेगा. जो प्रश्न पहले आये उसे साथ साथ हल करते जाएँ इससे आपका समय भी बचेगा और आप रिलैक्स फील करते हुए बाकि के प्रश्नों का जवाब भी हल कर पाएंगे.

पांचवा यह की आप परीक्षा से पूर्व ही उस विषय के बारे में ज्यादा पढ़े जिस विषय में आप अपने आप को कमजोर महसूस करते है यदि जरुरत हो तो आप अपने शिक्षक से अतिरिक्त समय लेकर या उनसे टूशन भी ले सकते है, अपने सहपाठी से भी आप मदद प्राप्त कर सकते है।

छठा यह की आप पिछले साल के परीक्षा के परीक्षा पत्रों की मदद से भी आपको यह पता करने में मदद मिल सकती है की प्रश्न पत्र किस प्रकार के आयेंगे

यदि हमसे इस पोस्ट में कोई कमी या त्रुटी रह गई हो तो कृपया कमेंट्स के माध्यम से अवगत कराएँ इससे हमें और बाकि रीडर्स को भी काफी मदद मिलेगी.

Leave a Comment