ज्योतिष

जानिये शनि देव की टेढ़ी नज़र के बारे में

Written by Bhakti Pravah

शनि देव बहुत ही कृपालु और दया भाव रखने वाले देवता है मगर कुछ कारणों की वजह से या शनि की साड़े साथी में शनि देव कुंडली के अनुसार कुछ विभिन्न फल प्रदान करते है, यदि आपका शनि कमजोर है या नीच का है तो निचे दिए गए कुछ तकलीफे है जो शनि देव की टेढ़ी नज़र होने पर होते है, यदि आप भी इनमे से किसी भी परेशानी से परेशान है तो आपको करने पड़ेंगे, शनि देव को खुश करने के उपाय.

जानिये क्या होता है जब शनि देव की टेढ़ी नज़र पड़ती है

– अगर भूमि, वाहन या अन्य सम्पत्ति से संबंधित विवाद या परेशानियां आने लगती है तो समझ लेना चाहिए शनि की टेढ़ी नजर आपको परेशान कर रही है।
– कर्ज लेनी की स्थिति भी तब ही बनती है जब शनि की टेढ़ी नजर आपको परेशान करती है।
– अगर आपको कमर दर्द रहने लगा हो या कमर झुकने लगी हो तो समझ लें आप पर शनि की टेढ़ी नजर है।
– जोड़ों में दर्द होना भी शनि की टेढ़ी नजर के कारण होता है।
– अगर आपके घर में कलेश हो रहो हो तो समझें आप पर शनि की टेढ़ी नजर हैं।
– मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद होना भी शनि के कारण होता है।
– जूते-चप्पल का बार-बार टूटना, गुम होना शनि के विपक्ष में होने का संकेत है।
– आपका व्हीकल खराब रहने लगे तो समझना चाहिए शनि की टेढ़ी नजर परेशान कर रही है।
– अगर व्यवसाय में आपका पार्टनर गबन कर दें या धोखा दे तो समझें शनि के कारण ऐसा हो रहा है।
– शनि के कारण ही दिन-ब-दिन ऋण, लोन, उधार बढ़ता जाता है ।

उपाय जानने के लिए देखें जानिये क्या फर्क होता है शनि की साडे साती और ढैया में

Leave a Comment