छोटे छोटे उपाय

जीवन में आने वाली बाधाओं को कैसे करे दूर

Written by Bhakti Pravah

आज के इस व्यस्त जीवन में हर किसी को कोई न कोई समस्या घेरे हुए रहती है जिस कारण व्यक्ति आपने आप में हे खोया खोया सा, परेशान सा रहता है इसलिए जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने एवं सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए हम आपको कुछ खास एवं अचूक उपाय बताएँगे जिनको अपना कर आप भी पा सकते है अपने जीवन इन हर वोह खुशाली जो आप पाना चाहते है

1. 5 बत्तियों का दीपक किसी भी मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जला कर उनसे अपनी समस्या के निराकरण के लिए प्रार्थना करें सभी परेशानियाँ, मानसिक तनाव दूर हो जायेंगे ।

2. सुबह पूजा के बाद आरती करते हुए दीपक में दो लौंग डाल दें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकरआरती करें दिन भर सारे कार्य सुगमता से बनेगें ।

3. शनिवार के दिन सरसों के तेल और काली उरद के दान देने से सभी बाधाएं दूर हो जाती है ।

4. यदि आये दिन आपके कार्यों में विघ्न आते है बने हुए काम बिगड़ जाते है तो किसी भी दिन सरसों के तेल के दीपक में एक अखंडित लौंग डालकर उस दीपक को निर्जन स्थान में जला दें और प्रभु से मन ही मन अपनी समस्या के निराकरण के लिए प्रार्थना करें, सभी विघ्न बाधाएं शांत हो जाएगी। कार्यों में सफलता मिलने लगेगी ।

5. रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह तुलसी के पौधे में जल चड़ाकर धूप से अर्ध्य देकर ही घर से बाहर जाएँ, सभी दिशाओं से उत्साह वर्धक समाचार प्राप्त होंगे ।

6. महत्वपूर्ण कार्यों को करते समय लाल/नीले गहरे कलर के कपड़े पहनने से कार्यों में अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है ।

7. घर से बाहर किसी महत्वपूर्ण कार्य में जाते समय मुख्य द्वार पर काली मिर्च डालकर उस पर पैर रखकर घर से बाहर निकलें फिर वापस न आएं कार्यों में सफलता मिलेगी ।

8. सिंदूर लगाये हुवे भेरवनाथ जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर के अपने ललाट पर तिलक करे और अपने मन की सारी बात भेरवनाथ जी को कह दे एसा प्रत्येक रविवार के दिन करे कुछ ही सप्ताह में आपके सभी काम निर्विघ्न रूप से बनते ही जायेगे

9. किसी शनिवार को, यदि उस दिन `सर्वार्थ सिद्धि योग’ हो तो अति उत्तम सांयकाल अपनी लम्बाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रुपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएँ दूर होती हैं और कामनाओं की पूर्ति होती है। 

10. प्रत्येक प्रकार के संकट निवारण के लिये भगवान गणेश की मूर्ति पर कम से कम 21 दिन तक थोड़ी- थोड़ी जावित्री चढ़ावे और रात को सोते समय थोड़ी जावित्री खाकर सोवे। यह प्रयोग 21, 42, 64 या 84 दिनों तक करें।

11. बुधवार के दिन सुबह स्नान अदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा रखकर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान श्रीगणेश भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है।

यह कुछ ऐसे उपाय है जिनको सच्चे मन से अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में तमाम बाधाओं को दूर करते हुए अपने कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकता है ।

Leave a Comment