भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अतः इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी अथवा जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन स्त्री-पुरुष रात्रि बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। आइये जानते है श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर अपने जन्म-लग्न के अनुसार विशेष रक्षा मंत्र
मेष लग्न : ॐ माधवाय नम:
वृषभ लग्न : ॐ गोहितो नम:
मिथुन लग्न : ॐ वत्सलाय: नम:
कर्क लग्न : ॐ श्रीधर नम:
सिंह लग्न : ॐ विजितात्मा नम:
कन्या लग्न : ॐ सर्वदर्शी नम:
तुला लग्न : ॐ वासुदेवो नम:
वृश्चिक लग्न : ॐ गंभीरात्मा नम:
धनु लग्न : ॐ देवकीनंदन: नम:
मकर लग्न : ॐ भक्तवत्सल: नम:
कुंभ लग्न : ॐ लोहिताक्ष: नम:
मीन लग्न : ॐ कृष्णाय नम:
विशेष : जन्माष्टमी के दिन जो जातक ‘कृष्णाष्टक’ या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का जाप करता है, उसे विशेष फल प्राप्त होता है।
भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य- श्री राजेश शाश्त्री जी (फूप जिला-भिंड (म. प्र.)
Leave a Comment