इस मौसम में अपने आम तो बहुत खाए होंगे जो की एंटीओक्सिडेंट से भरपूर होता है साथ ही एंटीमाइक्रोबिअल गुण होने के साथ साथ अनेक बहुत से रोग मिटने की भी शमता रखता है, मगर शायद आप नहीं जानते होंगे की इसकी पत्तियां भी है बहुत कमाल की, तो आइये जानते है कैसे इस फल की पत्तियां मिटाती है अनेक रोगों को…
पेट संभंधित रोगों के लिए : कुछ आम की कोमल पत्तिओं को गर्म पानी में डालकर रातभर ढककर रख दें, अगली सुबह में इसको छानकर खाली पेट सेवन करने से पेट में मौजूद साड़ी गंदगी बाहर निकल जाएगी, साथ ही आपका पेट भी अच्छे से साफ़ हो जायेगा. इसके नियमित सेवन से आपको कभी भी पेट से संभंधित रोग नहीं होंगे।
ब्लड-शुगर में भी है फायदेमंद : आम की कोमल पत्तियों की मदद से आप ब्लड शुगर को कण्ट्रोल कर सकते है क्योंकि इसमें मौजूद टैनिन शरीर में इन्सुलिन और ग्लूकोस को बढ़ने से रोकता है साथ ही ब्लड शुगर के स्तर को घटाता है।
अस्थमा के रोग के लिए : आम की पत्तिओं का काढ़ा बनाकर उसके साथ सामान मात्रा में शहद मिलाकर नियमित स्तेमाल से अस्थमा जैसे गंभीर रोगों में भी काफी फायदा मिलता है।
Leave a Comment