अध्यात्म सुविचार

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के दृढ संकल्प जानकार आप भी हो सकते है सफल

Written by Bhakti Pravah

डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी भारत देश के लिए तो एक मिसाल थे ही साथ ही यह पुरे देश के लिए एक सन्देश भी है की किस तरह से उन्होंने देश हित के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित किआ और देश को विज्ञान के क्षेत्र में एक सम्रध देश बनाया, साथ ही उनके कहे हुए वचनों और कर्मबधता देश के युवाओं में एक जोश भरता है, आइये जानते है उनके कुछ दृढ संकल्प के बारे में जिसके माध्यम से वो आने वाली पीढ़ी को क्या सन्देश देना चाहते है.

जानिये डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी के यह दृढ संकल्प:-

  • मैं समझता हूँ कि छोटा लक्ष्य अपराध है । मैं अपने जीवन में एक महान लक्ष्य रखूँगा और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा । मैं लगातार ज्ञान प्राप्त करूँगा । मैं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ रहूँगा ।
  • मैं सत्यनिष्ठा के साथ काम करूँगा और सत्यनिष्ठा के साथ सफल होऊंगा ।
  • मैं अपने परिवार का अच्छा सदस्य बनूंगा, समाज का अच्छा सदस्य बनूँगा, अपने राज्य का अच्छा सदस्य बनूंगा, देश का अच्छा सदस्य बनूंगा और विश्व का अच्छा सदस्य बनूंगा ।
  • मैं हमेशा किसी एक के जीवन को सुरक्षित या सफल बनाने की कोशिश बिना किसी जाति, पंथ, भाषा, धर्म या राज्य के भेदभाव के करूँगा । मैं कहीं भी रहूँ, एक विचार हमेशा मेरे मन में रहेगा ‘मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ ’ ।
  • मैं शराब, धुम्रपान और जुए का आदी कभी भी नहीं होऊंगा । मैं हमेशा कोशिश करूँगा कि शराब, धुम्रपान और जुए का आदी कम से कम पांच लोगों की लत छुड़ा सकूँ और उनकी मदद करूँगा कि वे अच्छा जीवन व्यतीत करें ।
  • मैं हमेशा समय के महत्व को याद रखूँगा । मेरे जीवन का उद्देश्य ‘मेरे उड़नपंख के दिन, व्यर्थ व्यय न हों’ ।
  • मैं अपने पड़ोस में कम से कम पांच पौधे लगाऊंगा और उनका पोषण करूँगा । मैं हमेशा अपने गाँव, शहर और राज्य को स्वच्छ रखने का कार्य करूँगा जिससे मेरी पृथ्वी स्वच्छ और हरी होगी । मैं अपने गावों या शहरों के टैंकों, झीलों को पुनर्जीवित करने का कार्य करूँगा ।
  • अपने देश के युवा के रूप में, मैं कार्य करूँगा, साहस के साथ सभी कार्यों की सफलता के लिए और दूसरों के कार्यों की सफलता का आनन्द लूँगा ।
  • मैं जैसा युवा हूँ ऐसा ही मेरा विश्वास, और पुराना जितना मेरा शक । इसलिए मैं अपने ह्रदय में विश्वास का दीपक प्रकाशमय रखूँगा ।
  • मेरा राष्ट्रीय ध्वज मेरे ह्रदय में लहराता है और मैं अपने देश के लिए महिमा लाऊंगा ।

कृपया यह भी पढ़ें:-

जानिये क्योँ पैसा ही सब कुछ नहीं होता इस दुनिया में

ध्यान से पढ़ना बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

जानिये दुनिया के सबसे बड़े झूठ और भ्रम को

जानिये अगले जन्म में किन हालातों से गुजरना पड़ता है आत्मा को

Leave a Comment