पुरुष हो या स्त्री बढ़ती उम्र के साथ शरीर के हारमोंस में बदलाव होना स्वाभाविक हैं. हर एक की प्रक्रति से लेकर शारीरिक विकास तक सब परिवर्तित होता रहता है लेकिन कभी कभी ये बदलाव शरीर के लिए बहुत ही असामान्य हो जाता है. जैसे मुहासों को ही ले लीजिए. उम्र के हिसाब से हारमोंस के परिवर्तन की वजह से चेहरे पर कई बार कील-मुहांसे निकल आते हैं जिसकी वजह से हमारा चेहरा तो भद्दा दिखता ही है साथ ही साथ हमारी पर्सनालिटी पर भी काफी फर्क पड़ता है. जिसकी वजह से हमे कहीं भी आने जाने या फिर किसी के सामने आने में शर्म महसूस होने लगती है.
आज हम जानेंगे की किस तरह से हम नेचुरल तरीके से इन बध्धे कील मुहासों से निजात पा सकते है
१. नीम के पत्ते लेकर उन्हें बारीक पीस लें, उसमे थोड़ी सी हल्दी मिला कर और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और पुरे चहरे पर लेप करें, १०-१५ मिनट रखने के बाद धीरे धीरे ठन्डे पानी से इससे धो लें !
२. गुलाब के फूल की पंखुड़ी को बारीक पीस कर उसमें थोडा सा निम्बू का रस और गुलाब जल मिला कर अपने चहरे पर लेप करें, १५-२० मिनट रखने के बाद धीरे धीरे ठन्डे पानी से इससे धो लें !
३. मुल्तानी मिटटी की एक 50gm की दली लेकर उसे १०-२० मिनट तक सादे पानी में यथा संभव हो तो गुलाब जल में गलने के लिए रख दें, उसके बाद आप इसे हल्का हल्का अपने चहरे पर लगा लें, सूखने के बाद इसे पानी से धो लें
४. चन्दन एक बहुत ही ठंडी चीज़ होती है बस करना यह है की चन्दन पाउडर को बाकि ऊपर दिए गए उपायों की तरह ही प्रयोग करना है मगर इसको लगाये रखने का समय ज्यादा होता है इसको ३०-४५ मिनट तक लगाये रखना होता है जिससे की बहतर रिजल्ट्स मिल सके
5. दालचीनी और शहद को भी एक साथ मिलाकर अपने कील मुहासों वाली जगह पर लगाने से काफी फायदा मिलता है मगर कई बार यह स्किन में जलन पैदा कर सकता है इसलिए बहतर है इसका प्रयोग थोड़ी देर के लिए ही किया जाए, अगर किसी भी प्रकार की जलन हो तो इसका प्रयोग बंद कर दें.
आशा करते है आपको यह सभी प्राकर्तिक उपाय पसंद आयें होंगे, कृपया कर हम्हे फॉलो करें हम आपको नित्य प्रतिदिन एक नई व सटीक जानकारी देते रहेंगे.
Leave a Comment