लाइफ स्टाइल स्वास्थय

योगा से करें: इस बेचैन कर देने वाली समस्या का समाधान

Written by Bhakti Pravah

कई बार हम किसी शादी या किसी संगीत से घर वापस आने पर वहां होने वाले ढोल धमाको की आवाजें निरंतर महसूस करते रहते है या फिर कानों में जैसे घंटी बजने की आवाज़ आती रहती है जिसकी वजह से कई बार हमें सर दर्द या नींद नहीं आने की समस्या हो जाती है तो इसके लिए आज हम जानेंगे की कैसे हम योगा के माध्यम से इस तरह की समस्या से निजात पा सकते है

  • सबसे पहले कानों को अपनी हथेली से बंद करिए, उँगलियों को सिर के पीछे वाले हिस्से के सहारे टिका लें फिर दोनों हाथों की मध्यमा उंगली सिर के पीछे एक दूसरे के सामने करें और हल्का हल्का मलें
  • अपनी प्रथमा उंगली को मध्यमा उंगली से सरका कर चुटकी बजाये और सिर के नीचे वाले हिस्से पर थपथपाएँ। इसी प्रकार आप सिर के पीछे 40 से 50 बार चुटकी बजाएँ। 30 से 40 बार बजाने के बाद देखेंगे की धीरे धीरे आपको आराम मिल रहा है
  • अपने मुँह को जितना सम्भव हो सके खोलने का प्रयास करें फिर अपने हाथ को ठोढ़ी पर रखकर, अपने मुँह को 30 सेकंड तक खुला रखें।
  • यदि आपको फिर भी आराम नहीं मिलता है तो आप अधोमुख श्वानासन, उष्ट्रासन, मत्स्यासन, नावासन में से कोई भी एक आसन अपना कर भी इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है.

नोट: यदि दर्द की स्थिति ज्यादा हो तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें  जैसा की देखने में आया योगा के साइड इफेक्ट्स तो नहीं होंगे मगर हो सकता है आपके दर्द की वजह कुछ और हो.

Image Source: Google Image.

Leave a Comment