कैसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को कैसे सुपर फ़ास्ट (Super Fast) जैसा बना सकते है सभी जानना चाहते है तो आज की चर्चा में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को सुपर फ़ास्ट बना सकते है, आज के इस डिजिटल युग में तकनिकी वस्तु जैसे कंप्यूटर, लात्प्तोप, स्मार्टफोन इत्यादि हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में इसके साथ साथ कुछ परेशानीयां आना निश्चित है और इसके लिए जरुरी है कि आप अपने तकनिकी वस्तु का पूरा ख्याल रखें. क्योंकि ये न सिर्फ हमारे निजी जीवन से जुड़ा होता है वल्कि इससे हम सभी का दैनिक कार्य भी होता है.
तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप के बेकार में उपयोग हो रही मेमोरी को Clean करके इसे Super Fast बना सकते हैं.
तो आइये जानते हैं Step By Step तरीका अपने कंप्यूटर को Fast बनाने का
1. My Computer से बिना उपयोग बाले मेमोरी को Clean करें.
दोस्तों, हमारे कंप्यूटर के Folder में बेकार के Files भरे होते हैं जिसका हम सब कोई प्रयोग नहीं करते हैं फिर भी ये हमारे कंप्यूटर का मेमोरी को कम किये हुए रहते हैं. ऐसे में जरुरी है कि इन सब फाइल्स को हटाया जाये. आज हम आप सभी को इसे Clean करने का सबसे आसान तरीका बताएँगे, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Step 1. अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप से ‘My Computer‘ Folder को ओपन करें जहाँ पर आपके सभी Local Disk दीखते हैं.
Step 2. अब आप उस Local Disk पर Right Click करें जिसमे आपका Windows Install है. सामान्यतः ये Local Disk (C) में इनस्टॉल होता है.
Step 3. राईट क्लिक करने के बाद आपको निचे के जैसा आप्शन मिलेगा. उनमे से Properties पर क्लिक करें.
Step 4. यहाँ पर आप निचे के स्क्रीन जैसा दिखेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका कितना मेमोरी उपयोग हो चूका है या खाली है.
Step 5. यहाँ पर आप Disk Cleanup बटन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको निचे जैसा स्क्रीन दिखेगा जो हरे रंग से इसके Progressing के दर्शायेगा.
Step 6. अब नए विंडो के ‘Files To Delete‘ सेक्शन में आप सभी चीज को मार्क कर दें जो वहां पर दिख रहा है. इसके बाद OK बटन पर क्लिक करें.
Step 7. अगले पॉपअप में आपसे पूछा जायेगा कि “Are You Sure You Want To Permanently Delete These Files?” यहाँ पर आप Delete Files पर क्लिक कर दें. इसके बाद कुछ ही क्षणों में यह आपके सभी उपयोग न होने बाले फाइल्स को डिलीट कर देगा. और इस प्रकार अब आपका कंप्यूटर पहले से अधिक Fast काम करेगा
तो अपने जाना की कैसे आप सामान्य तरीके से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को बड़ी ही आसानी से फालतू की फाइल्स डिलीट करके सुपर फ़ास्ट बना सकते है.
हम आगे भी आपको इसी प्रकार तकनीक से जुडी बातें बताते रहेंगे, यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट जरुर करें.
Post Source : Web 4 Galaxy
Leave a Comment