लाइफ स्टाइल सौंदर्य

जरा ध्यान दें : टैटू खोल सकता इस तरह से आपकी हकीकत

Written by Bhakti Pravah

टैटू का नाम सुनते ही जैसा आँखों के सामने उसकी छवि दिखना शुरू हो जाती है और आजकल तो टेटू बनवाना जैसे एक फैशन हो गया है चाहे प्यार का इजहार करना हो या किसी को इम्प्रेस करने के लिए लोग अपनी शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं. पर शायद आप नहीं जानते हैं कि यही टैटू आपकी पोल खोल सकता है तो फिर आइये जानते हैं क्या कहते हैं आपके यह टैटू-

हाल ही में एक रिसर्च सामने आई है जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों के टैटू होता है उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. क्यों ये पढ़कर आप भी चौंक गए ना

क्या कहती है रिसर्च– डेटिंग वेबसाइट एक्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ने एक रिसर्च करवाई जिसके अनुसार, जिन लोगों के टैटू बना होता है वे अपने पार्टनर से चीटिंग करते हैं. ये रिसर्च यूजर्स के प्रोफाइल में दी गई सूचना के आधार पर की गई.

क्या कहते हैं मार्केटिंग डायरेक्टर- वेबसाइट के मार्केटिंग डायरेक्टर अल्पर अक्यूज का कहना था कि हमने यूजर्स से प्रोफाइल क्रिएट करने के दौरान कुछ जानकारी मांगी थी, जैसे- क्या आपके टैटू है? पहला जवाब था हां, दूसरा, सीक्रेट है तीसरा नहीं.

कंपनी के फाउंडर और सीईओ का कहना है कि टैटू पर्सनेलिटी, क्रिएटिविटी और विद्रोह प्रवृति का प्रतीक है. इसके अलावा टैटू इस ओर भी इशारा करता है कि व्यक्ति की सेक्स लाइफ भी ग्रेट है.

ये आंकड़ें साउथ अफ्रीका, डेनमार्क, क्रेच रिपब्लिक, फिनलैंड, इटली, बेल्जियम, फ्रांस, स्पेन, ग्रीस नॉर्वे, पोलैंड, स्वीडन, नीदलैंड, यूके, जर्मनी, स्वीटजरलैंड और आईलैंड के एक्टिव यूजर्स का लिया गया.

रिसर्च के नतीजे- रिसर्च में पाया गया कि स्कैंडिनेवियाई महिलाओं ने अधिक टैटू बनवाएं हुए थे. वहीं डेनमार्क के 42%, फिनलैंड के 41% और स्वीडन के 40 % यूजर्स ने टैटू बनवाएं थे. इन तीनों कंट्रीज के यूजर्स टैटू बनवाने के मामले में टॉप पर थे.

Leave a Comment