अध्यात्म छोटे छोटे उपाय त्यौहार-व्रत

हनुमान जयन्ती पर अपने कष्ट दूर् करने के लिए

Written by Bhakti Pravah

= वर्तमान युग में श्री हनुमानजी शिवजी के एक ऐसे अवतार है जो अति शीघ्र प्रसन्न होते है जो अपने भक्तो के समस्त दुखो को हरने मे समर्थ है। . . श्री हनुमानजी का नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तो के सारे संकट दूर हो जाते हैं . . हनुमानजी को प्रसन्न करना अति सरल है . . .
.
= हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ के माध्यम से साधारण व्यक्ति भी बिना किसी विशेष पूजा अर्चना से अपनी दैनिक दिनचर्या से थोडा सा समय निकाल ले तो उसकी समस्त परेशानी से मुक्ति मिल जाती है . .
.
=नियमित रोज सुबह स्नान आदिसे निवृत होकर स्वच्छ कपडे पहन कर ही पाठ का प्रारम्भ करे . .
.
= हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ करते समय धूप-दीप अवश्य लगाये इससे चमत्कारी एवं शीघ्र प्रभाव प्राप्त होता है . .
.
= दीप संभव न होतो केवल ३ अगरबत्ती जलाकर ही पाठ करे . .या धूप लगावे . .
.
= प्रसाद केवल शुद्ध घी का चढाए . . घर में हनुमान जी का सिर्फ़ चित्र (फोटो) रखे .
.
= मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति पर शुद्ध घी या चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाना चाहिए। . .
.
= नियमित पाठ पूर्ण आस्था, श्रद्धा और सेवा भाव से करे . .
.
= समय का अभाव हो तो ज्यादा पाठ करने कि अपेक्षा एक ही पाठ करे पर पूर्ण निष्ठा और श्रद्धा से करे . .
.
= यदि जीवन मे परेशानियाँ और शत्रु घेरे हुए है एवं आगे कोइ रास्ता या उपाय नहीं सुझ रहा तो डरे नही नियमित पाठ करे . .

Leave a Comment