स्वास्थय

हृदय को जोखिमों से दूर रखने के लिए परहेज़ करें इन चीज़ों का सेवन

Written by Bhakti Pravah

यदि आप भी अपने हृदय को जोखिमों से दूर रखना चाहते है तो आपको अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, खान पान की वजह से ही आपको हृदय रोग की बीमारी होने का जोखिम होता है जिसको आप खुद ही कण्ट्रोल कर सकते है इसलिए आपको कम कोलेस्ट्रोल और अधिक शर्करा वाले पदार्थों से दूर रहना चाहिए तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने हृदय को स्वस्थ रख सकते है इन आहारों का परहेज करके…

चिप्स खाने से :

बच्चे हो या बूढ़े, चिप्स खाना हर किसी को पसंद है, लेकिन क्या आपको पता है कि चिप्स आपके दिल के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। एक अध्ययन से खुलासा हुआ है कि जो व्यक्ति एक दिन में 200 मिलिग्राम से ज्यालदा सोडियम खाते हैं वो दिल की बीमारी से मरने वाले 10 व्यक्तियों में से एक होते हैं। आपको बता दें कि चिप्स में भरपूर मात्रा में सोडियम पाया जाता है। इसके अलावा इसमें ट्रांस फैट भी पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी सही नहीं है।

कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा पीने से :

यदि आप अपने ह्रदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो एनर्जी ड्रिंक्सआ और सोडा का कम से कम या बिलकुल ही सेवन न करें। हल्की-सी प्यास लगने पर या थकान होने पर लोग कोल्ड ड्रिंक्स या एनर्जी ड्रिंक्सन की ओर भागते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदेह है। आपको बता दें कि एनर्जी ड्रिंक्सक में बहुत ज्याादा मात्रा में कैफीन होता है जिससे एरिथमिया की शिकायत हो सकती है।

क्या आप जानते हैं दिल की अनियमित धड़कन को ‘एरिथमिया’ कहते हैं, जो किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एरिथमिया का मतलब है आपके दिल की धड़कनों की लय में परिवर्तन। एरिथमिया का सबसे प्रमुख लक्षण है दिल की अनियमित धड़कन। इसी तरह सोडा पीने से भी ब्लहड शुगर लेवल बढ़ सकता है। यही नहीं सोडा आर्टरी (दिल से शरीर के बाकी हिस्सोंल तक खून ले जाने वाली धमनी) की दीवारों पर स्ट्रेस पैदा कर दिल की बीमारी का खतरा बढ़ा देता है।

कॉफी का सेवन करने से :

सीमित मात्रा मे कॉफी पीना नुकसानदेह नहीं है, लेकिन यदि आप कॉफी का अतिरिक्त सेवन करते हैं तो यह नींद खराब करने के साथ-साथ आपके शरीर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा कॉफी में काफी मात्रा में कैलोरीज और फैट पाया जाता है। इसमें चीनी भी भरपूर मात्रा में होती है, जो ब्ल ड शुगर के स्तर को बढ़ाने के लिए काफी है। डायबिटीज और हार्ट के मरीजों को इससे दूरी बनाकर रखना चाहिए।

फास्ट फूड और जंक फूड खाने से :

आज के समय में फास्ट फूड या जंक फूड के शौकिनों की संख्या बहुत ही बढ़ गई है। पिज्जा, बर्गर और चाइनीज़ फूड फैट और सोडियम से भरपूर होते हैं जो दिल के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इसके अलावा इनके साथ खाने वाले सॉस में भी काफी मात्रा में सोडियम होता है। इसी तरह नूडल्स भी काफी नुकसानदायक होते हैं।

लोग बड़े ही चाव से नूडल्सी खाना पसंद करते हैं, लेकिन अध्ययन के मुताबिक इंस्टेंनट नूडल के एक पैकेट में 875 मिलिग्राम सोडियम पाया जाता है। यह मात्रा दिनभर के सोडियम इनटेक के बराबर है। ज्यादा सोडियम खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है जिससे दिल पर दबाव बढ़ने लगता है।

पोस्ट सोर्स : Ayurved Health