इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, ‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है.’
आदित्यनाथ योगी जी ने कहा, ‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. आदित्यनाथ योगी जी ने दीपावली के अवसर पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ में ये बातें कहीं. उन्होंने जिले में भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की.
दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी जी ने कहा,’ अयोध्या के साथ कोई भी अन्याय नहीं कर सकता है, पहले कोई मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं आता था, मैं अब तक 6 बार यहां आ चुका हूं.’ उन्होंने कहा कि राम की पावन धरती पर न जाति का भेद है न ही मजहब का और न ही भाषा का भेद, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जान रहा है कि अयोध्या क्या चाह रहा है. इसलिए आज से जनपद फैजाबाद को अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा.
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. बता दें अयोध्या के दीपोत्सव महोत्सव में अतिथि के तौर पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक भी शामिल हुई हैं.
बता दें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद यूपी के कई शहरों के नाम बदले की भी मांग उठने लगी है. राजधानी लखनऊ और फ़ैजाबाद का नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है. बिहार के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने अब लखनऊ का नाम बदलने की गुजारिश की है. लालजी टंडन का कहना है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था और पुरातन काल में इसे लक्ष्मणपुर के नाम से जाना जाता था.
सोर्स & क्रेडिट : न्यूज़ 18
Leave a Comment