• घर में कभी भी बड़ी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। मूर्ति की अधिकता लम्बाई गृहस्वामी के बारह अंगुल ही होनी चाहिए।
• घर के अंदर पूजास्थल में किसी देवता की एक से अधिक मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।
• सवेरे पूर्व दिशा में व रात्रि के समय पश्चिम दिशा में मलमूत्र विसर्जन करने से सिर दर्द का रोग होता हैं, इससे बचें।
• ध्यान रहे पूर्व की तरफ मुँह करके भोजन करने से आयु, दक्षिण की तरफ मुँह करके भोजन करने से पे्रम, पश्चिम की तरफ मुँह करके भोजन करने से रोग एवं उत्तर की तरफ मुँह रकके भोजन करने से धन व आयु की प्राप्ति होती हैं।
• घर के अन्दर सात्विक प्रवृति के पक्षियों के जोड़े वाला चित्र रखें, इससे परिवार में वातावरण माधुर्यपूर्ण रहेगा।
• मकान के उत्तर-पूर्वी भाग में शौचालय नहीं होना चाहिए, इससे आर्थिक संकट व संतान सुख में कमी आती है। कई बार तो पति-पत्नी में तलाक तक की स्थिति आ जाती है या मुकद्दमे बाजी से धन हानि संभव है। रसोई घर ऊँचा चबूतरा या कोण कटा हुआ हो तो भी दाम्पत्य सुख नहीं मिलता है। इस क्षेत्र में पूजाघर, पानी का कुण्ड अच्छा रहता है। इस कोण पर मार्ग प्रहार भी शुभ होता हैं।
Leave a Comment