ज्योतिष

दान करने से पहले रखें यह 9 सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बुरा असर

Written by Bhakti Pravah

हम ज्योतिष विद्या के अनुसार और हमारे वैद और पुराणों के आधार पर दान तो बहुत करते है, मगर उसकी सही सटीक जानकारी नहीं होने के अभाव में हमें कई बार अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए जब भी आप दान करें, अपनी कुंडली के सही विश्लेषण के बाद ज्योतिषाचार्य के बताये अनुसार ही दान करना चाहिए, तो आइये जानते है किन चीज़ों का दान किस ग्रह के लिए करना चाहिए और नहीं करना चाहिए।

1 सूर्य ग्रह कुंडली में बलवान होने पर-  जातक को सूर्य की वस्तुएं सोना, गेहूं, गुड़ व तांबे का दान नहीं करना चाहिए अन्यथा सूर्य निर्बल हो जाएगा।

2 चंद्र बलवान होने पर- चांदी, मोती, चावल आदि (चंद्र की वस्तुएं) उपहार या दान में नहीं देने चाहिए।

3 मंगल बलवान होने पर- मिठाई, गुड़, शहद आदि मंगल की वस्तुएं दूसरों को न तो देने चाहिए न ही खिलाने चाहिए।

4 बुध बलवान होने पर- कलम का उपहार नहीं देना चाहिए।

5 बृहस्पति बलवान होने पर- पुस्तकों का उपहार नहीं देना चाहिए।

6 शुक्र बलवान होने पर- सिले हुए सुंदर वस्त्र, सेंट (परफ्यूम) और आभूषण उपहार में नहीं देने चाहिए।

7 शनि बलवान होने पर- शनि की वस्तु शराब दूसरों को नहीं पिलानी चाहिए।

8 राहु को बलवान करने के लिए – जातक को सीसे (राहु की वस्तु) की गोली अपने पास रखनी चाहिए। लेकिन इसे किसी को देनी नहीं चाहिए।

9 केतु को बलवान करने के लिए – कुत्ता (केतु का कारक) पालना चाहिए। इन सरल उपायों का आवश्यकतानुसार श्रद्धापूर्वक पालन करने से जातक को ग्रह जनित पीडा़ से मुक्ति मिलती है और जीवन सुखमय होता है।

ज्योतिषाचार्य- श्री राजेश शाश्त्री जी (फूप जिला-भिंड (म. प्र.)

Leave a Comment