1. कभी भी दूसरों से चांदी की वस्तु उपहार स्वरूप न लें । परन्तु चांदी की माला अपने माता, पिता या बहिन से उपहार स्वरूप ले सकते हैं ।
2. साल में एक बार चांदी की वास्तु दान करें ।
3. 21 सोमवार दूध का दान करें परन्तु स्वयं दूध का सेवन न करें ।
4. नारियल खाए व सफ़ेद कपडे धारण करें ।
5. घर में चांदी के शिवलिंग की स्थापना कर रोजाना पूजा करें ।
6. घर की उत्तरी दिशा में कृष्ण भगवान की मूर्ति की स्थापना करें और उन्हें स्फटीक की माला धारण करवाए । ऐसा करने से घर के सभी सदस्यों का चंद्र Strong होगा ।
7. घर में मोर पंख रखने से भी चंद्र अनुकूल रहता है । घर मे अधिक पानी न बहाए ।
8. यदि आपकी हर समय उपेक्षा होती है तो यह कमजोर चंद्र को दर्शाता है । ऐसी स्थिति में कम बोलिए और धार्मिक किताबें पढ़िए व अपनी माता/सासू मां का सम्मान करिए ।
9. चंद्र के मंत्र का एक माला जप के बाद चांदी की माला में सुपारी धारण करिए ।
10. पूर्णिमा के दिन शिव मन्त्रों का जप करिए ।
11. दो मुखी रुद्राक्ष सदैव अपने साथ रखें । मोती रत्न धारण करना भी अनुकूल रहता है, परन्तु इसके लिए ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करें ।
Leave a Comment