स्वास्थय

ये पत्ता है कमाल का : जाने कितनी बीमारियों जड़ से कर देता है ये ख़त्म

Written by Bhakti Pravah

आज हम लायें है आपके लिए बहुत ही रोचक पोस्ट जो शायद अपने कभी सोचा भी नहीं होगा तो दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे पान के पत्ते के बारे में जी हाँ ये पत्ता सिर्फ मोटापा, मुहांसे, खुजली व कब्ज ही नहीं ना जाने कितनी बीमारियों का जड़ से ख़त्म कर देता है | इसमें प्रोटीन, कैल्शियम व विटामिन सी होता है | यह एक बेहतरीन एंटी बायोटिक होता है इसमें एंटी बक्ट्रियल गुण पाए जाते है पान का पत्ता एक बहुत ही बढ़िया माउथ फ्रेशनर भी है तो आइये जानते है पान के पत्तो को खाने से हम कितनी बीमारियों से बच सकते है:

  1. खांसी को दूर करे – खांसी को दूर करने के लिए आप 10 -15 पत्ते ले और इसे तीन गिलास पानी डालकर जब तक उबाले जब तक एक गिलास ना रह जाये | और इस पानी को दिन में तीन से चार बार पिए आपकी खांसी छू मन्त्र हो जाएगी
  2. जल जाने पर – जल जाने पर पान के पत्तो पीसकर जलने की जगह पर लगा लो फिर 15 -20 मिनट बाद इसे धोकर इस पर शहद लगा लो |आपकी जलन व घाव जल्दी ठीक हो जायेगा |
  3. महुँ के छाले -इसके लिए आप पान के पत्तो को चबाये या फिर इस पर कत्था लगाकर चबाये |या फिर इसे पानी में उबालकर इसे पानी से कुल्ले करे आपके मुँह के छाले ठीक हो जायेंगे |
  4. खुजली -इसके लिए आप 15 -20 पत्ते पानी में उबाले और फिर इस पानी को ताजे पानी में मिलाकर नहा लो आपकी खुजली ख़त्म हो जाएगी
  5. नकसीर -पान के पत्ते को सुघने से ही नकसीर आनी बंद हो जाएगी |
    #आँखों की जलन व लाल होने पर -आप पान के पांच से छ पत्तो को पानी में उबाले और इस पानी से अपनी आँखों पर छीटे मारे आँखों की जलन व लाली ठीक हो जाएगी
  6. मसूड़ों से खून आना -पान के पत्ते को पानी में उबालकर इस पानी से कुल्ले करने पर मुँह से बदबू व मसूड़ों से खून आना बंद हो जाता है
  7. मुहांसे होने पर – सात से आठ पान के पत्तो को पीस लो और इस पेस्ट में दो गिलास पानी डालकर जब तक उबाले जब तक ये गाढ़ा पेस्ट ना बन जाये |और ठंडा होने पर इसे आपने फेस पर अप्लाई करे |ऐसा करने से आपके पिम्पल्स गयाब हो जायेंगे
  8. शरीर से बदबू आने पर – आप पान के पत्तो को पानी में उबाले और इस पानी को दिन में दो से तीन बार सेवन करने से आपके शरीर से आने वाली बदबू भी दूर हो जाएगी आप चाहे तो पान के पत्तो के पानी से भी नहा सकते हो |
  9. पाचन तंत्र -पान के पत्तो को खाने से हमारा पाचन तंत्र सही रूप से कार्य करता है क्योकि इससे हमारी लार ग्रंथि पर असर पड़ता है साथ ही इससे गेस्ट्रिक अल्सर भी ठीक हो जाता है |
  10. मोटापा -पान के पत्तो को खाने से हमारा वजन कम हो जाता है और हमारा मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है | जिससे शरीर में अतिरिक्त वसा नष्ट हो जाता है |जिससे हमारा वजन कम हो जाता है |

1 Comment

Leave a Comment