लाइफ स्टाइल स्वास्थय

बारिश में ये उपाय बचायेंगे आपको स्किन प्रॉब्लम से

Written by Bhakti Pravah

दाद, खाज, खुजली, फोड़े, फुंसियों से जुडी समस्याएं इस मौसम में होना कोई बड़ी बात नहीं है मगर क्या आप जानते है की यह छोटी छोटी बिमारी आपकी स्किन को लम्बे समय के लिए भी तकलीफ दे सकती है, बारिश के समय यह समस्या ज्यादा फैलती है इसका मुख्य कारण संक्रमण जो किसी दूसरे व्यक्ति को होने पर उसके संपर्क में आने से हमें भी हो सकती है। तो जानिये कैसे बचा जा सकता है इस बारिश में इस संक्रमण से ?

सरसों तेल के प्रयोग से आप एक रुई का टुकड़ा लेकर उससे पानी में भिगो लीजिये, उसके बाद उसको निचोड़ कर रख दीजिये, उसके पश्चात थोडा सा तेल तवे पर गर्म करके उस रुई को उसमे रख दीजिये, ठंडा होने पर पट्टी बना कर अपने घाव या फोड़े फुंसी पर बाँध लीजिये. ऐसा करने से वो थोडा पक जायेगा मगर यह उस घाव को ठीक करने में बहुत मददगार सिद्ध होगा, इसे आप दिन में दो बार भी लगा सकते है।

प्याज़ एक बहुत ही जबरदस्त एंटीसेप्टिक गुणों का भंडार है, आपको बस इतना करना है की एक प्याज लेना है उसे गोल गोल स्लाइसेस में काट लेना है उसके बाद एक स्लाइस को पट्टी की मदद से उस घाव पर बाँध लें, इसे आप दिन में दो बार भी लगा सकते है।

टूथपेस्ट सबसे सरल और सस्ता रोगोपचार है, इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने संक्रमित घाव, फोड़े फुंसी पर प्रयोग करें, और इसे तब तक लगाते रहे जब तक की आपके घाव अच्छे से ठीक न हो जाएँ, बहुत ही जल्द आपको इसका असर दिखाई देना शुरू हो जायेगा।

तो आज आपने जाने की कैसे बारिश के मौसम में घरेलु उपचार से इन बिमारियों से राहत मिल सकती है, जहाँ तक हो सके साफ़ सफाई से रहने का प्रयास करें और यदि बारिश में भीग गए है तो अच्छे पानी से पुनः एक बार पुरे शारीर की सफाई करें, जैसा की सभी जानते है की यह रोग संक्रमण से फैलता है तो इसकी पहली रोकथाम तो यही है की साफ़ सफाई रखी जाये।

Leave a Comment